नामांकन के पांचवे दिन 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया
प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाये गये नामांकन स्थल पर आज पांचवे दिन 06 प्रत्याशियों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिसका विवरण निम्नवत् है-
1-संगम लाल गुप्ता सुत कड़ेदीन-भारतीय जनता पार्टी-प्रथम बार-1 सेट तथा द्वितीय बार-3 सेट (कुल 04 सेट)
2-प्रथमेश मिश्रा सुत शिव प्रकाश मिश्रा-बहुजन समाज पार्टी-03 सेट
3-देवी प्रसाद सुत जवर-राष्ट्रीय जनशान्ति पार्टी-01 सेट
4-रामसिद्ध यादव सुत स्व0 छोटेलाल यादव-मानवतावादी समाज पार्टी-01 सेट
5-महेश कुमार प्रजापति सुत बुद्धिराम-समझदार पार्टी-01 सेट
6-हरिकेश बहादुर पाण्डेय सुत राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय-निर्दलीय-01 सेट
नामांकन के पांचवे दिन 02 लोगों ने 06 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये
पांचवे दिन 02 लोगों ने 06 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये जिनका विवरण निम्नवत् है-
1-हर्षित सिंह सुत शिवपाल सिंह-निर्दलीय-04 सेट2-श्रवण कुमार त्रिपाठी सुत राम मनोहर त्रिपाठी-निर्दलीय-02 सेट
2-श्रवण कुमार त्रिपाठी सुत राम मनोहर त्रिपाठी-निर्दलीय-02 सेट
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित