प्रतापगढ़ के इजहार अहमद ने पूरे देश में जेवलिन थ्रो खेल में तृतीय स्थान पाकर अपने परिवार एवं क्षेत्र का किया नाम रोशन।

इजहार अहमद (23 वर्ष) पुत्र इसरार अहमद (निवासी गांव Pitaipur, पोस्ट मझिगवाँ, मान्धाता प्रतापगढ़) ने उड़ीसा के भुवनेश्वर किट यूनिवर्सिटी में दिनांक 26.12.2024 से 30.12.2024 तक चल रहे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में भाग लिया।

इजहार अहमद ने जेवलिन थ्रो में 73•58 मीटर दूरी के साथ All India 3rd रैंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

इजहार अहमद भोपाल एकेडमी में अपने कोच हदीश पठान(निवासी- प्रतापगढ़)के पास ट्रेनिंग करते हैं।

ख़बर सुनकर भावी ज़िला पंचायत सदस्य प्रत्याशी फख़रे आलम , पूर्व प्रधान गुफरान अहमद, मकबूल अहमद, दिलदार, अली अहमद, आनंद, आले हसन, महफूज, एखलाक, इबरार, फारूक, इरशाद अहमद गुड्डू, एवं क्षेत्र वासियों ने इजहार अहमद को मुबारकबाद दी तथा उनके अच्छे मुस्तक़बिल के लिए दुआएं दीं।

Facebook Comments