हत्या के मामले में वांछित फरार अभियुक्त शशांक उर्फ सोनू मिश्रा को प्रयागराज की एसटीएफ टीम ने बंधवा रजवर तिराहा मंझनपुर रोड से किया गिरफ्तार आज शाम करीब 4:00 बजे के आसपास किया गिरफ्तार
शशांक के विरुद्ध मुंबई के ठाणे ग्रामीण थाने में हत्या का अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसके बाद से ही शशांक की तलाश जारी थी बीते 21 दिसंबर को अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ था इसमें जांच के बाद शशांक का नाम प्रकाश में आया
21 दिसंबर 2024 की रात्रि लगभग 9:00 बजे जब सोना व्यापारी अपनी दुकान बंद कर जाने लगा तभी दुकान से कुछ दूरी पर ही यह गोली मारकर उसका बैग छीन कर भाग गए और और मौके पर ही व्यापारी की मृत्यु हो गई थी
पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिख जांच शुरू की घटना बाद ही तत्काल वहां मुंबई से फरार होकर कौशांबी भाग आया जिसकी तलाश में धीरे-धीरे मुंबई पुलिस जांच करते करते पहुंची उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश के एसटीएफ की सहायता से सोनू को गिरफ्तार किया है
सोनू को भी फिलहाल मंझनपुर कोतवाली में दाखिल किया गया है कागजी कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र पुलिस उसे रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी
शशांक के विरुद्ध कुल सात मुकदमे दर्ज हैं जिनमें 6 कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली में ही दर्ज हैं शशांक पर यह दूसरा हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है वर्ष 2018 में भी इसके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था 307 का भी मुलजिम है शशांक
एसटीएफ प्रयागराज की टीम में निरीक्षक अनिल कुमार मुख्य आरक्षी अजय सिंह, उदय प्रताप सिंह आरक्षी चालक मनोज कुमार व उप निरीक्षक महेश कदम मुख्य आरक्षी साहिल हनुमंत गायकर थाने क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र की टीम ने साथ मिलकर यह ऑपरेशन किया और हत्या के आरोपी शशांक को गिरफ्तार किया है
यह दो राज्यों की पुलिस ने मिलकर एक बड़े शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है
लूट की नियत से व्यापारी की हत्या करने वाले को STF प्रयागराज यूनिट ने किया गिरफ्तार
Facebook Comments