रुबरु इंडिया न्यूज़

अराजकतत्वों द्वारा ट्रैक्टर से जोत दिया गया लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट की पिच,जिससे मौके आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया रोड रोलर से दुबारा बनवाया पिच

पिच को ट्रैक्टर से जोत ने के बाद

प्रतापगढ़। जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के पृथ्वीगंज चौकी के नगर पंचायत पृथ्वीगंज क्षेत्र के मुल्लापुर हवाई अड्डे पर आदर्श क्रिकेट लेदर टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिवर्ष 5 जनवरी की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट का आयोजन हो रहा है आयोजक संजय सरोज अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत पृथ्वीगंज और उनकी पूरी टीम लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे है एक दी शेष है क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने में ऐसे में क्रिकेट ग्राउंड के साथ पिच की भी पूरी तैयारी पूरी हो चुकी थी क्रिकेट टीम के मैच का कार्यक्रम भी पूरी तरह से तैयार कर लिए थे आयोजक समिति की कब और किस समय कौन कौन सी टीम आपस में भिड़ेगी

रोड रोलर द्वारा पिच बन के तैयार

लेकिन मामला उस समय बढ़ गया जब शुक्रवार को सुबह जब आयोजक समिति क्रिकेट टूर्नामेंट ग्राउंड पर गए तो देखा की पिच ट्रैक्टर से जोत दिया गया है जिसके बाद टूर्नामेंट के आयोजक भी आए देखा की पिच को ट्रैक्टर से अराजकतत्वों द्वारा जोत दिया गया जिससे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुरू न हो सके जिसके बाद वहां पर मौजूद लोग उग्र होने लगे तो आयोजक संजय सरोज अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लोगो को शांत कराया और उसी समय रोड रोलर बुला कर तुरंत पुनः पिच को तैयार करा दिए मामले ने अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी गई है

अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज पृथ्वीगंज ने बताया की अराजकतत्वों द्वारा ट्रैक्टर से पिच को जोत दिया गया था कुछ जलनखोर लोग क्रिकेट टूर्नामेंट न हो इस लिए ऐसा किए थे लोग आक्रोशित थे सब को समझा दिया गया है और पिच को पुनः रोड रोलर द्वारा बनवा दिया गया है

आदर्श क्रिकेट लेदर टूर्नामेंट 5 जनवरी से शुरू होगा जिसमें प्रथम आने वाले को कैश 51 हजार रुपए का पुरस्कार है उपविजेता को 31 हजार रुपए दिया जाएगा मैन ऑफ द टूर्नामेंट LED टीवी और साइकिल दिया जाएगा जिसमें कुल 32 टीम भाग लेगी

Facebook Comments