Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

फेरो के समय दुल्हन को देखकर दूल्हे के कांपने लगे पैर लड़की पक्ष के लोगो ने किया शादी से इंकार मौके आप आई पुलिस करना पड़ा ये काम

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के रहने वाले एक युवक की बारात प्रयागराज जनपद की थाना क्षेत्र के चक्र श्याम गांव गई थी दोनों तरफ से शादी में लोग डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे। लड़की पक्ष के लोगों को दूल्हे का रवैया अजीबोगरीब लग रहा था फेरे लेते समय दूल्हे के पैर कांपने लगे तो कुछ लोग उसको सहारा देने लगे लड़की पक्ष ने इसका विरोध करने लगा।

ऐसे मामला सामने आने से बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म गांव में धूमधाम से बारात आई जब पैरों की बारी आई तो दुल्हन को देखकर दूल्हे के पैर कटने लगी लड़की वालों ने दूल्हे को बीमार बताते हुए हंगामा करने लगे दोनों पक्षों में काफी देर बातचीत चला रहा विवाद बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस पहुंची और दूल्हा उसकी मां और पिता को लड़की पक्ष के परिजनों के साथ थाने ले गई।

थाने में पंचायत चलती रही इसी बीच दूल्हा और उसकी मां मौके पर किसी बहाने से भाग निकले हालाकि दोनो पक्षों ने लेनदेन कर शादी खत्म करने का निर्णय लिया। उधर दूल्हे के पिता को थाना पर बैठाया गया था लेकिन देर शाम तक घर से उनको लेने के लिए कोई भी थाना लेने नही गया थाने में वह इंतजार ही करते रह गए।

किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नदी सहित कीमती सामान किए चोरी

प्रतापगढ़। कोहडौर थाना क्षेत्र के कंधरपुर के दुबे का पुरवा गांव के रहने वाले हरिशंकर दुबे पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया रात में दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दुकान में रखा लगभग 5 हजार रुपए और 10 हजार रूपए का सामान चोर ले कर चले गए हरिशंकर दुबे ने उनके गांव के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है।


मुकदमा दर्ज होने के 6 घंटा के अंदर लूट का खुलासा 4 दिन से पुलिस छिपाई लूट की घटना

प्रतापगढ़। कोहड़ौर क्षेत्र के गांव के रहने वाले नन्हे यादव की बेटी खुशी अपने घर से कोहडौर बाजार स्थित कोचिंग सेंटर जा रही थी रास्ते में पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल से आए दो युवक उसका मोबाइल छीन कर भाग गए पीड़िता घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो पिता नन्हे यादव ने थाना पर जा कर तहरीर दी लेकिन पुलिस घटना को पूरे 104 घंटा छुपाया लेकिन मुकदमा दर्ज होने के 6 घंटा के बाद ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


खाते से निकला ₹99999 इलाज के लिए रखा था खाते में पैसा

प्रतापगढ़ । मांधाता थाना क्षेत्र की वार्ड नंबर 14 के रहने वाले मोहम्मद नसीम का खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 8 ममई को मोबाइल पर ₹99999 रुपए कटने का मैसेज आया बैंक जा कर पता किया तो कट कर केनरा बैंक के जैद हुसैन के खाते में गया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।


चार दिन पहले घर से लापता हुई महिला का शव नहर में मिला

प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा भरतपुर के पास शारदा सहायक नहर में रविवार को एक महिला का शव उतराता मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाल तो महिला को पहचान रायबरेली जनपद के सालोन थाना क्षेत्र के सलीमपुर की रहने वाली अमरावती 54 पत्नी बैजनाथ के रूप में हुई को चार दिन पहले घर से लापता थीं।


युवती ने खाया जहरीला पदार्थ हालत गंभीर रेफर

प्रतापगढ़। कुंडा थाना क्षेत्र के कनवा गांव के रहने वाले रामपाल की पुत्री मंजू 22 वर्ष रविवार को किसी बात को लेकर परिजनों ने डॉट दिया तो नाराज हो कर मंजू ने घर में रखा जहरीरा पदार्थ खा ली जिससे उसकी हालत थोड़ी देर में खराब होने लगी तो परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गाय हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है।


कर्नाटक में बेल्हा के लाल की मौत मचा हड़कंप

प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के मंडलभासौं गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार 30 वर्ष पुत्र राम हर्ष कर्नाटक में पान का व्यवसाय करता है शनिवार को बाइक से जा रहा था सामने से आ रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो है सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल परिजन शव को लेने के लिए कर्नाटक के लिए निकल गए है।


मारपीट में सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रतापगढ़ बाघराय थाना क्षेत्र के बरबसपुर के रहने वाले जतलाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पड़ोस के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद के पक्ष के लोग रास्ते में आए दिन कुछ न कुछ रख कर रास्ता बंद कर देते रविवार को भी रास्ते में वाहन खड़ी कर दिए हटाने पर सब एक राय हो कर मारपीट के घायल कर दिए जीतलाला की तहरीर पर पुलिस ने राजेंद्र,सुरेद्र,ज्ञान,सूरज,सचिन,शारदा,गंगा,आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।


विवाहिता ने पड़ोसी पर छेड़खानी का दर्ज कराया केस

प्रतापगढ़। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस से बताया कि नौ मई को वह शौच के लिए बाहर गई थी तभी पड़ोस के कुलदीप ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए पुलिस ने केस दर्ज के लिया

पांच लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

प्रतापगढ़।

लीलापुर पुलिस ने गैंग लीडर व उसके चार साथियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की पुलिस के अनुसार आरोपियो पर पशु तस्करी सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। गैंग लीडर कंधई क्षेत्र के रामपुर कुर्मियन के रहने वाले शाहबाज उर्फ चिप्पड़,सुलतान पुर के शफीक , ताहिर,रफीक,आशीष कौशांबी शामिल


संदिग्ध परिस्थितियों में ई-रिक्शा चालक की हुई मौत

भुपियामऊ की ओर जा रहे ई-रिक्शा चालक की अचानक हुई मौत।

चालक को हुई है खून की पलटी।

राहगीरों की नजर पड़ी तो मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीण।

सूचना पर पहुंची भुपियामऊ चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना।

मृतक ई-रिक्शा चालक विवेक हरिजन(30)पुत्र जवाहिर कुमार निवासी गाल्हनपुर(भावलपुर)का बताया गया।

पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल।

कोतवाली देहात थाना के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग धारूपुर गांव का है मामला।।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

रेलवे ट्रैक पर छत-विछत मिला शव।

मृतक रोहित रजक(24)पुत्र रामसहाय रजक निवासी रतनमई दिलीपपुर का हैं।

मौके पर पहुंचे कोतवाली देहात थानाध्यक्ष विनीत उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ।

भुपियामऊ चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी जानकारी।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ स्टेशन के समीप का है मामला।।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने कौशांबी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित,

कुंडा तहसील के मां नायर देवी धाम में जनसभा को केंद्रीय गृह मंत्री ने किया संबोधित,

कुंडा तहसील के लोगों तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को भारी बहुमत से जिताएं –केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,

कुंडा तहसील के लोगों आप कौशांबी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी,मेरे मित्र विनोद सोनकर को भारी बहुमत से जिताएं ,

मैं विनोद सोनकर को बहुत आगे ले जाऊंगा– गृह मंत्री अमित शाह,

मैं सभा स्थल पर भारी भरकम जनता की भीड़ को देखकर बहुत उत्साहित हूं,

मैं कुंडा तहसील के मां नायर देवी धाम की पावन धरती को प्रणाम करता हूं, इसी धरती पर भगवान राम ने वन जाते समय रात्रि विश्राम किया था ,इसी क्षेत्र से होकर के रामवन गमन पथ बन रहा है,

राम के भक्तों भगवान राम की भव्य मंदिर को बनवाने वाले मोदी जी को भारी बहुमत से जिताकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं–गृह मंत्री अमित शाह,

मोदी जी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही कश्मीर से 370 को हटाया, कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया – अमितशाह,

कांग्रेस कहती है कि हम सत्ता में आएंगे तो 370 को फिर से लागू कर देंगे,

कांग्रेस देश विरोधी ताकतो के साथ खड़ी है-गृह मंत्री अमित शाह,

केंद्रीय गृह मंत्री ने विजय शंखनाद संकल्प रैली को संबोधित करते हुए भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों के साथ जनता का बढ़ाया उत्साह,

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, और राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में जिले के बीजेपी के नेता रहे मौजूद,

कौशांबी लोकसभा की मां नायर देवी धाम में अमित शाह की रैली से लोगों में बढ़ा उत्साह,

गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित कर कौशांबी लोकसभा के बीजेपी के वोटरों में बढ़ाया उत्साह।

कुल 04 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार( थाना रानीगंज)

जनपद प्रतापगढ़ में थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री हरिमोहन राजपूत मय हमराह संतोष सिंह, का0 प्रदीप यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त एवं विवेचना के दौरान, मु0नं0 4910/04, धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 भादवि थाना रानीगंज से संंबंधित अभियुक्त इरशाद अली पुत्र शौकत अली निवासी इमलीडांड, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ एवं मु0अ0सं0 306/2023, धारा 138बी विद्युत अधिनियम से संंबंधित अभियुक्त मजीद पुत्र गफूर निवासी अवधानपुर थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री राजनारायण यादव मय हमराह उ0नि0 श्री शैलेन्द्र गुप्ता, का0 आशीष तिवारी द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त एवं विवेचना के दौरान, मु0नं0 1171/04, मु0अ0सं0 438/93 धारा 279, 304ए भादवि से संबंधित अभियुक्त कल्लू उर्फ मो0 युसुफ पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी कौलापुर थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ एवं मु0नं0 7002/04, मु0अ0सं0 49/99 धारा 429 भादवि से संबंधित अभियुक्त अक्षयवर सिंह उर्फ रामअक्षयवर सिंह पुत्र बूटी सिंह उर्फ सूर्यनारायण सिंह निवासी बिष्णुपुर कला थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया

01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ( थाना बाघराय)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना बाघराय के उ0नि0 श्री शनी कुमार मय हमराह प्र0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार पाठक, का0 रविन्द्र कुमार, का0 राहुल शर्मा, कां0 आशीष कुमार व का0 गौरव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त शिवकुमार उर्फ सुग्गा पुत्र देवतादीन निवासी ग्राम खरगापुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थानाक्षेत्र बाघराय के खरगापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना बाघराय पर मु0अ0सं0 158/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शिवकुमार उर्फ सुग्गा पुत्र देवतादीन निवासी ग्राम खरगापुर थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी-
01. 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर बरामद ।
02. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री शनी कुमार मय हमराह प्र0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार पाठक, का0 रविन्द्र कुमार, का0 राहुल शर्मा, कां0 आशीष कुमार व का0 गौरव थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।

प्रतापगढ़ समाजवादी पार्टी संगठन में गुटबाजी!

लोकसभा सपा प्रत्याशी के प्रचार में संगठन के पापुलर चेहरे नदारत!

प्रतापगढ़ में सपा में कई नेताओं की नाराजगी की भी खबर,

लोकसभा चुनाव में सपा के पक्ष में मच पर नहीं दिख रहे सपा विधायक आरके वर्मा,

लखनऊ से आए प्रत्याशी के प्राइवेट व्यक्तियों ने संभाल रखी सियासी कमान,

हार की हैट्रिक से बचना सपा के लिए बनी है बड़ी चुनौती,

प्रतापगढ़ में लगातार दो लोकसभा चुनाव हार विपक्षी गठबंधन के लिए इस बार भी राह नहीं है आसान,

लखनऊ से आकर चुनावी पिच तैयार करने में जुटे है सपा प्रत्याशी,

Facebook Comments