पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाँ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,


एसपी द्वारा चेकिंग के दिये गये है कडे़ निर्देश
नशीले पदार्थ के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार


कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान क्षेत्रान्तर्गत पंकज ढाबा सराय सागर के पास से खड़ी वैगनार गाड़ी के साथ, 150ग्राम नशीला पदार्थ बरामद


पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाँ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक,पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 17.07.2024 को थानाध्यक्ष विनीत उपाध्याय थाना कोतवाली देहात के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था/ त्योहार के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, चेकिंग के दौरान मुखबिर की महत्वपूर्ण सूचना पर कि पंकज ढाबा सराय सागर के पास खड़ी वैगनार गाड़ी के अन्दर नशीले पदार्थ है इस सूचना पर उ0नि0 राहुल कुमार मय स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में पंकज ढाबा सराय सागर के पास खड़ी वैगनार गाड़ी(यू0पी0 32टीएन 7098) की तलाशी के दौरान गाड़ी का डैश बोर्ड खोला तो उसमें काली पन्नी मिली जिसमें एमडी नामक नशीला पदार्थ 150ग्राम बरामद किया गया ।
बरामद नशीला पदार्थ के संबंध में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0स0- 247/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम 1- अर्जुन सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भूपियामाऊ थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़, 2- उत्कर्ष प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र माताफेर निवासी पुरे थनई नारायणपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त बरामद वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
अभियुक्त अनुज सिंह का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 417/2011 धारा 392,411,419,420,467,468,471 भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
2- मु0अ0सं0- 24/12 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3- मु0अ0सं0- 82/12 धारा 464,467,468,471,41,413 भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
4- मु0अ0सं0- 332/12 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
5- मु0अ0सं0- 157/15 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ।
6- मु0अ0सं0- 123/19 धारा 420/413 व 3/7ईसी एक्ट थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
7- मु0अ0सं0- 728/21 धारा 147,323,504,506,427 भादवि थाना कातवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
8- मु0अ0सं0- 183/12 धारा 379,411,420,467,471 भादवि थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।
9- मु0अ0सं0- 2/12 धारा 379,411,419,420,467,48,471 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
10- मु0अ0सं0- 189/12 धारा 392,411,504,506 भादवि थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
11- मु0अ0सं0- 328/12 धारा 392,411 भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

बरादगी का विवरण-
मात्रा में कुल 150 ग्राम नशीला पदार्थ ।
01वैगनार गाड़ी(यू0पी0 32टीएन 7098)।

पुलिस टीम / स्वाट टीम- उ0नि0 राहुल कमार मय हमराह हे0का0 पुष्पराज सिहं थाना कोतवाली देहात मय प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय हमराह हे0का0 पंकज दूबे, का0 अरविन्द दूबे, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 आशुतोष पाण्डेय, का0 चालक श्रीराम सिंह ।

Facebook Comments