गांव में वसूली करने गए लाइनमैन को ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में क्षेत्रीय लाइनमैन पूरी टीम के साथ बकायदारों से वसूली कर रहे थे और जिनके बकाया जमा नही हो रहे थे उनके बिजली के केबल काट रहे थे इसके बाद मौके पर ग्रामीणों ने आरोप लगाकर एक लाइनमैन की पिटाई कर दी

पट्टी थाना क्षेत्र के सैफाबाद विद्युत उपकेंद्र नारायणपुर फीडर पर राजस्व वसूली के लिए लाइनमैन संतलाल वर्मा करुण दूबे सूरज विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ रामपुर गांव पहुंचे थे वहां पर जिन लोगों के बिजली के बिल बकाया थे उनसे वसूली कर रहे थे और जो बकाया बिल नहीं जमा कर रहा था उसके केवल को काट रहे थे लाइनमैन का आरोप है कि इसी बीच एक व्यक्ति ग्रामीणों को एकत्रित कर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए लाइनमैन संतलाल को मारने पीटने लगा जिससे वह घायल हो गए सभी लोगों को वहां से भगा दिए लाइनमैन पीड़ित पुलिस को तहरीर दी


जानलेवा हमले में पांच पांच लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर अंधा गांव के रहने वाले शशिकांत पटेल का आरोप था कि उसके ऊपर और उनके परिवार पर बीते 30 अगस्त को कुछ लोगों ने लाठी डंडा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था फिर सभी घायल हो गए थे जिनका उपचार अभी भी चल रहा है जिसमे शशिकांत उनके पिता राम सजीवन उसकी माता विमला देवी चाचा सुशील कुमार घायल हुए थे पुलिस ने शशिकांत की तहरीर के आधार पर इंद्रजीत छेदीलाल रवि पटेल ननकुल्ले दिलीप के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी


घर से दवा लेने बाजार गई युवती हुई लापता मचा हड़कंप

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार के पास के गांव की रहने वाली एक 19 वर्षी किशोरी शनिवार दोपहर घर से दवा लेने के लिए जागेश्वर गंज बाजार गई थी लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं आई तो परिजन उसकी खोजबीन देर रात तक करते रहे लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला ज्योति के पिता ने घटना की सूचना अंतू थाने पर दी रविवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली


बेटी को अगवा करने और धमकी देने पर सात लोगों पर केस दर्ज

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव की रहने वाली रेखा शुक्ला की बेटी आभा की शादी बिहार बाजार के रहने वाले योगेश नारायण के साथ 4 साल पहले हुई थी पति के दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक विवाद को लेकर कोर्ट में वायदार किया है आभा का आरोप है कि बीते 22 जुलाई 2024 को योगेश परिजनों और अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंचे उसकी बेटी को जबरन खींच कर गाड़ी में बैठकर अगवा करने का प्रयास किया आप है की रेखा की कनपटी पर रायपुर लगाकर जान से मारने की धमकी दिया और उसकी बेटी को वहां से लेकर जाने लगी आभा पुलिस को फोन कर बेटी के आगे होने की जानकारी दी तो पुलिस घेराबंदी करने लगी इसके बाद आरोपी बेटी को कुछ दूर पर छोड़कर भाग्य पुलिस में मुकदमा दर्ज किया

पावर हाउस से विजली का समान हुआ गायब,

पावर हाउस से एक दर्जन ब्रशवार कॉपर हुआ गायब ब्रशवार की कीमत लगभग 50 हजार पावर हाउस पर मौजूद 36 ब्रशवार में 11 ब्रशवार गायब – सूत्रों की माने तो इसके पहले पाबर हाउस से विजली के सामान हुए है गायब,कार्यरत कर्मचारी बोलने को तैयार नही,सूत्रों की माने तो पावर हाउस के कर्मचारियों के मिलीभगत से सामान होते है गायब,33/11 केबीए पावर हाउस सराय भीमसेन पर तैनात जेई के द्वारा नही की गई कोई कार्रवाई-सूत्र33/11 केबीए पावर हाउस सराय भीमसेन का मामला।

सरकारी धन का हो गया बंदरबाट

ठिकेदार अधिकारियों की मिली भगत से गजब का हुआ है विकास 11 हजार की लाइन के खंभे के बीच से बनाया गया नाला पहले से लगा था पोल बाद में बीच में लेकर बना दिया नाला अब नाले से बह रहा पानी पोल हो रहा कमजोर कभी भी हो सकता है बड़ी घटना बगल है रिहायसी मकान रानीगंज नगर पंचायत के रस्तीपुर वार्ड रुबरु इंडिया न्यूज़ प्रतापगढ़

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा लूट करने वाले 02 बदमाश को  गिरफ्तार किया


थाना रानीगंज पुलिस द्वारा लूट करने वाले 02 बदमाशो को गिरफ्तार, कर उनके पास से लूट के 1950 रूपये बरामद
थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत मुआधारगंज फाटक के पास किया गया गिरफ्तार बीती 23 अगस्त को डाक्टर के क्लीनिक में घुसकर की थी वारदात

प्रतापगढ़। दिनांक 23.08.2024 की रात्रि में थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत दमदम चौराहा के पास स्थित एक दवा की दुकान से मोटर साइकिल से आये अज्ञात बदमाशों द्वारा चोट का बहाना बनाकर डाक्टर से 23 हजार रूपये व मोबाइल लूट कर भाग निकले थे । घटना की सूचना पर उच्चाधिकारी के नेतृत्व में थाना रानीगंज पुलिस द्वारा मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था  पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ के निर्देशन में गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों/ मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान आज रविवार को 01.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 लुटेरे बदमाश अंकित पासी पुत्र सुनील पासी निवासी ग्राम करकटेपुर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज
और सौरभ यादव उर्फ आदित्य पुत्र गुलाब निवासी ग्राम देल्हूपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रयागराज को लूट के 1950 रूपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

विद्युत एसडीओ पर हमला करने वाला 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार

प्रतापगढ़।एसटीएफ प्रयागराज व फतनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार के इनामिया अभिषेक मिश्र को किया गिरफ्तार।बीते 3 महीने पहले विद्युत चेकिंग के दौरान विद्युत एसडीओ अरविंद मौर्या पर किया था हमला की थी जमकर पिटाई।मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज रणेन्द कुमार सिंह चौकी इंचार्ज बीरापर प्रभांशु कुमार राय की टीम ने धर दबोचा।एसडीओ पर हमले मामले के अन्य आरोपियों को SI प्रभांशु कुमार राय पहले ही भेज चुके हैं जेल।पकड़े गये आरोपी अभिषेक मिश्र पर दरोगा प्रभांशु कुमार राय ने घोषित करवाया था 50 हजार का इनाम।फतनपुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय के चार्ज लेने के बाद मुकदमों में वांछित आरोपियों की हो रही गिरफ्तारी।फतनपुर थाने इलाके के रामापुर से हुई गिरफ्तारी।

Facebook Comments