प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला करने वाले प्रेमी का शव नहर किनारे मिलने से हड़कम्प।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू किया जांच पड़ताल ।प्रेमिका के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद प्रेमी ने गोली मारकर किया खुदकुशी।चार दिन पहले हुई थी घायल ज्योति वर्मा की शादी ससुराल से सोमवार देर शाम मायके पहुंची थी ज्योति वर्मा ।शादी से नाराज प्रेमी द्वारा धारदार हथियार से किया गया ताबड़तोड़ प्रहार करने के बाद किया खुदकुशी।कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव का रहने वाला था आरोपी प्रेमी।

प्रतापगढ़ जनपद कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदफरपुर में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बुला कर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया जिससे युवती गंभीररूप से घायल हो गई आनन फानन में परिजन युवती को घायल हालत में मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से युवती को प्रयागराज स्वरूप रानी रेफर कर दिया युवती को शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी जिससे उसका प्रेमी नाराज रहने लगा था अभी कल को युवती अपने ससुराल से मायके आई थी आज बुला कर धारदार हथियार से हमला कर दिया पुलिस पहुंची जांच पड़ताल में जुटी ही थी कि सूचना मिली कोहला करने वाले युवक ने नहर के पास आत्महत्या कर लिया है युवती को मारने के बाद खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई प्यार में पागल युवक पहले प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया और बाद में खुद को भी गाली मर का आत्महत्या कर ली लेकिन एक बड़ा सवाल निकल के सामने आ रहा है कि क्या युवक की किसी ने हत्या की या  आत्महत्या कर लिया है क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है लोग दबी जबान में तरह तरह की बाते कर रहे है

पुलिस अधीक्षक के अनुसार युवक का नाम उदयराज वर्मा 22 वर्ष है उसके शव के पास से उसका मोबाइल फोन अवैध तमंचा मिला है युवती को गोली मारने के बाद भगा है और लगभग 200 मीटर की दूरी पर जा कर खुद को गोली मारा है है ऐसा प्रतीत हो रहा है जांच पड़ताल चल रही है परिजनों के तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी

कोहड़ौर थाना इलाके के मदाफरपुर बाजार का मामला।

Facebook Comments