Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

दो दिन पूर्व लापता छात्र सकुशल बरामद

आशीष गौड़ 9th छात्र उम्र 15 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लालजी गौड़ निवासी ग्राम खूझी कला ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम मंगवालर की सुबह 6 बजे स्कूल जाने के लिये निकला तब से लापता था। घर वाले गांव क्षेत्र व रिश्तदारों के यहा पता करने के बाद दिलीपपुर थाने में दी थी तहरीर।आज सुबह प्रतापगढ़ से कुछ शिक्षक दीवानगंज विद्यालय में पढ़ाने आ रहे थे तभी उनकी नजर छात्र आशीष गौड़ पर पड़ी तुरंत पहचान करते हुए पकड़ लिए।

     पूछताछ करने पर छात्र ने बताया की मंगलवार सुबह विद्यालय न जाकर मैं साईकल से प्रतापगढ़ आ गया था मेला घूमने।मेरे पास पैसा था नही तो साईकल मैंने 160र में बेचकर मेला घूम लिया फिलहाल दो रात छात्र किसके पास था यह जांच का विषय है।

    छात्र के मिलने की खबर खूझी कला प्रधान प्रभाकर सिंह को मिला तुरंत वह प्रतापगढ़ पहुँचकर छात्र को सकुशल ले आये घर खूझी कला परिजनों को किया सुपुर्द और दिलीपपुर थाना पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुँच थाना दिलीपपुर से उप निरीक्षक पंकज वर्मा आरक्षी लक्ष्मण के साथ छात्र से कर रहे पूछताछ।मौके पर प्रधान प्रतनिधि प्रभाकर सिंह भी है मौजूद

Facebook Comments