नाम…मोहम्मद सिराज। ओहदा… वापसी के साल भर के भीतर आईसीसी इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया का नंबर वन तेज गेंदबाज। सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा। पिछले 12 महीने में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में काफी परिपक्व गेंदबाजी की। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 9 विकेट लिये। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाये थे। तो वहीं, कीवी टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 ओवरों में 10 रन देकर 1 सफलता मोहम्मद सिराज ने अपने नाम की थी। सीरीज के तीसरे वनडे में उन्हें आराम दिया गया था। सिराज के पास 729 रेटिंग अंक हैं जबकि हेजलवुड उनसे 2 अंक पीछे यानी 727 पॉइंट्स के साथ सेकंड पोजिशन पर हैं।
Facebook Comments