प्रयागराज एसटीएफ ने चोरी, लूट के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 37 मुकदमे हैं दर्ज बांदा, बाराबंकी, भदोही ,प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर,रायबरेली, कौशांबी, अमेठी,जौनपुर,जैसे जनपदों में दर्ज है इसके ऊपर लूट, चोरी,हत्या के प्रयास, गैंगस्टर जैसे अनेक धाराओं में दर्ज है मुकदमे
ग्राम असाँव थाना क्षेत्र सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ के निवासी शकील उर्फ वसीम को आज एसटीएफ प्रयागराज ने लालगंज अमेठी रोड थाना गौरीगंज जनपद अमेठी से शाम करीब 3:30 बजे के आसपास गिरफ्तार किया है ए
सटीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विकास तिवारी, अभिषेक मिश्रा, साजिद अली, अजय कुमार यादव, व कांस्टेबल चालक रविकांत सिंह की टीम ने जनपद अमेठी और प्रतापगढ़ में भ्रमणशील थी इसी दौरान सूचना पर जानकारी मिली कि थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ से और प्रयागराज के साथ भदोही से चोरी लूट डकैती के वांछित अभियुक्त गौरीगंज में मौजूद है
इस पर तुरंत विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम पहुंची और घेराबंदी कर शकील को गिरफ्तार किया
बीते दिसंबर 2023 में मोहनलालगंज जनपद लखनऊ से सीमेंट की चादर लौटकर के खड़कपुर पश्चिम बंगाल के लिए ट्रक जा रही थी इसके चालक स्वामी थाना फतनपुर के पास तिवारी ढाबा VIP ढाबा के बीच लघु शंका के लिए उतर ही था कि पीछे से इन लोगों ने असलहा सटा कर जौनपुर जाने वाले रास्ते पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और ट्रक पर लदे सीमेंट की चादर ₹25000 नगदी लूटकर वहां से भाग गए और लूट गए पैसे आदि को आपस में बांट लिए थे
इसी तरीके से घटनाएं करना इनका कृत है जिसमें जनपद प्रतापगढ़ में ईनके विरुद्ध ₹50000 का प्रयागराज के शंकरगढ़ थाने में ₹20000 का और भदोही जनपद में शकील के विरुद्ध ₹10000 का इनाम घोषित है
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ में लूट के 48/24 में दाखिल किया गया है और अब आगे की कार्रवाई स्थानी पुलिस थाना फतनपुर द्वारा की जाएगी
शकील 2015 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था पहली बार शकील के विरुद्ध डकैती का ही मुकदमा जनपद रायबरेली के सालोंन में दर्ज हुआ था जिसके बाद अब 2024 यानी 9 साल के बाद तक शकील के विरुद्ध अब तक कुल 37 मुकदमे प्रदेश के 9 जनपदों में दर्ज हो चुके हैं
गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस के लिए चुनौती बन चुका था जिसे आज एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने गिरफ्तार किया है
Pratapgarh से 50 हजार प्रयागराज से 20 हजार और भदोही से 10 हजार के इनामिया शकील को STF प्रयागराज ने किया गिरफ्तार
Facebook Comments