घर के पास बैठा एक युवक को शराब के नशे में पीटा, टूटा हाथ युवक अपने घर के पास पास पुलिया पर बैठा था इसके बाद शराब के नशे में कुछ लोग आए और किसी बात को लेकर उससे भी बात करने लगे देखते ही देखते शराबियों ने उसकी पिटाई करने लगी जिससे उसका हाथ टूट गया कुछ लोगों ने बच बचाकर मामला शांत कराया टी से घायल युवक ने मामले की तहरीर डेलूपुर थाने पर दी
देल्हूपुर के डिहवा पवारपुर का मुन्ना सरोज 24 दिसंबर की शाम गांव की पुलिया पर बैठा था। आरोप है कि शराब के नशे में पहुंचे तीन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इससे उसका एक हाथ टूट गया। उसने राममिलन, सूरत और तेजबहादुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Facebook Comments