पुलिस और स्वाट टीम ने दर्जनों संदिग्ध को पूछताछ के लिए पड़की है उसक सूत्रों के अनुसार घटना में शामिल युवकों को भी पुलिस मोबाइल फोन के जरिए पकड़ ली है लगातार पुलिस स्वाट टीम क्षेत्र में बनी हुई है।
शिवम के शव का पोस्टमार्टम आज दोपहर बाद हो सका शाम 6 बजे शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मच गया 8 बजे के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया बवाल कि आशंका को देखते हुए क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है।
शिवम सरोज हत्या के मामले में मृतक शिवम सरोज के पिता अशोक कुमार सरोज ने रानीगंज थाने पर देररात बेटे की हत्या के आरोप में दो नामजद और अज्ञातों पर घर से ले जाकर हत्या कर शव खेत में फेंकने जाने का मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद और अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज का जांच पड़ताल कर रहे
पुलिस और स्वाट टीम लगातार संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर जांच कर रही है पुलिस की टीम लगातार घटने का खुलासा में जुटी हुई है
उधर शव मृतक शिवम का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मच गया सभी की आंखें नम हो गई।
मृतक के पिता अशोक कुमार सरोज ने बताया कि शिवम सरोज पढ़ाई में बहुत दिलचस्पी रखता था
इसी वजह से उसको अपनी छोटी बहन लालती देवी निवासी अमहटा फतेपुर थाना रानीगंज में भेज दिए थे वहीं पर रह कर वह पढ़ाई करता था वहीं अपने बुआ के घर ही रहता था उसके बुआ के दो लड़की है
अशोक कुमार के तीन बेटे में सब से लाडला था शिवम
अशोक कुमार सरोज का सब से बड़ा बेटा घर ही रहता है पिता के साथ मजदूरी करता है पढ़ाई बाहर भी चला जाता
दूसरे नंबर का बेटा था शिवम जो अपने बुआ के घर पर रह कर पढ़ाई करता था फूफा प्रदेश में रहते थे तो घर पर बुआ के साथ ही रहता था
सबसे छोटा बेटा भी अपने घर मझगांव में ही रहता है पढ़ाई ज्यादा नहीं कर सका लेकिन अपने पिता के साथ घर पर हु रहता था
पिता ने बताया की गरीबी की वजह से वह बच्चों को ज्यादा पढ़ा नहीं सका था लेकिन शिवम पढ़ाई में ज्यादा शौक रखता था देर शाम थाना पहले अशोक कुमार ने बेटे को बता कर हो जा रहे थे बदहवास
कल शाम 4 बजे हुई थी हत्या
पूरा मामला: एक सप्ताह के अंदर दूसरी हत्या बेखौफ हुए बदमाश! लगातार दे रहे हैं संगीत घटनाओंको अंजा अज्ञात बदमाशो ने युवक की हत्या,
हत्या कर शव को आंवले के बाग में फेका,युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की है आशंका,युवक घर से अपने साथियों के फोन कॉल से घर से निकला था
राहगीरों ने सड़क के किनारे सड़क के बाद आंवले के बाग में मुंह के बल गिरा एक युवक दिखा जिसे देखने पर कुछ लोगों ने शराबी समझ कर उसके पास नहीं गए लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पुलिस गई तो देखा कि युवक के गले में एक गोली मारी गई है और उसके जेब से 13010 रुपए और एक मोबाइल फोन मिला मोबाइल की कवर में आधार कार्ड से युवक को पाचन हुई थी।
युवक की पहचान शिवम सरोज 21 वर्ष पुत्र अशोक कुमार सरोज निवासी हरिहर रामपुर मझगवा का निवासी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई थी पहचान
युवक अमहटा फतेपुर थाना रानीगंज अपनी बुआ लालती देवी के घर पर रहता था यही पर रह कर वह रानीगंज इण्टर कॉलेज से पढ़ाई की एनसीसी भी किया अभी कोचिंग तैयारी कर रहा रहा था
बुआ के अनुसार वह दोपहर दो बजे कुछ लोगों के बुलाने पर गया था लेकिन आया नहीं बाद में उसके मोबाइल पर कॉल करने पर जानकारी ही तो रानीगंज थाना पर गए शव देख कर रोने बिलखने लगे पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया था मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एडिशनल, क्षेत्राधिकारी रानीगंज थाना प्रभारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे कुछ संदिग्ध युवकों को पुलिस पकड़ी थी पूछताछ कर रही
दिनदहाड़े हत्या कर फरार हुए बदमाश, अभी कुछ ही दिनों पहले सारे बाजार मांधाता की हेंसी बाजार में युवक की गोली मारकर की थी हत्या आज फिर थाना क्षेत्र रानीगंज में हुई हत्या
एडिशनल एसपी पूर्वी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर, मौजूद थे और पूरी घटना की छानबीन में लगे हुए थे
रानीगंज थाना क्षेत्र का मामला, बताया जा रहा है जहां एक दलित समाज के युवक की हत्या कर अवल की बाग में फेंक दिया गया था अपराधियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है पुलिस फिर भी नहीं पस्त हो रहे हैं अपराधियों के हौसले कल ही सुबह हैंसी हत्या के अपराधियों के साथ हुई थी शॉर्ट टीम व मांधाता पुलिस की मुठभेड़ जिसमें एक को लगी थी गोली कुछ घंटों बाद फिर प्रतापगढ़ में हो गई हत्या अभी कुछ दिन पहले कर लिफ्ट के बहाने कार रोक कर लूट कर लेकर भागा था लुटेरा जिसके साथ भी पुलिस की हुई थी मुठभेड़ फिर भी नहीं टूट रहा अपराधियों का हौसला