थाना-लालगंज, जनपद- प्रतापगढ़
थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत उधरनपुर नाले के पास थाना लालगंज पुलिस व स्पेशल टीम से हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों के पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार ।
घायल अभियुक्तगण शोएब उर्फ रुफी, रामसिंह उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजा गया ।
अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 6000/-रुपये एवं अभियुक्त रामसिंह उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 2000/-रुपये किया गया बरामद ।
शातिर अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैै एवं रामसिंह उपरोक्त पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 12 अभियोग पंजीकृत है । पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 21.01.2025 को रात्रि को ASP(W) श्री संजय राय व CO लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के नेतृत्व मे थाना लालगंज पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा उधरनपुर नाले के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में धोखाधड़ी से संबंधित 02 शातिर अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पुत्र मो0 अख्तर उम्र करीब 29 वर्ष नि0ग्राम अचलपुर, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ के बाएं पैर एवं रामसिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह उम्र करीब 52 वर्ष नि0ग्राम तारापुर, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़ के दाएं पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्तगण शोएब उर्फ रुफी, रामसिंह उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजा गया। 01 बदमाश मौके से रात्रि में अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला । शातिर अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 11 अभियोग पंजीकृत है एवं रामसिंह उपरोक्त पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 12 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 6000/-रुपये एवं अभियुक्त रामसिंह उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 2000/-रुपये किया गया बरामद । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
दिनांक 10.01.2025 को वादी बैंक आफ इण्डिया शाखा लालगंज अझारा ने 50000/- रुपये निकाले थे । उसी समय अभियुक्तगण द्वारा वादी से धोखाधड़ी करके 50000/- रुपये लेकर भाग गये थे ।इस संबंध में थाना लालगंज में मु0अ0सं 12/2025 धारा 318(4) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया।
आपराधिक इतिहस अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पुत्र मो0 अख्तर उम्र करीब 29 वर्ष नि0ग्राम अचलपुर, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़-
- मु0अ0सं0 352/2022 धारा 34/394 भादवि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 89/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 122/2021 धारा 417/420 थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 33/2023 धारा 379/382/411 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 34/2023 धारा 379/382/411 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 39/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 902/2022 धारा 406/411/419/420 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 409/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जय सिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर।
- मु0अ0सं0 17/2023 धारा 379/411/420 भादवि थाना बदलापर, जनपद जौनपुर ।
- मु0अ0सं 12/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना लालगंज, प्रतापगढ़ ।
आपराधिक इतिहस अभियुक्त रामसिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह उम्र करीब 52 वर्ष नि0ग्राम तारापुर, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़-
- मु0अ0सं0 88/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 15/2022 धारा 392/411 भादवि थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 41/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 17/2023 धार 379/411/420 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 33/2023 धारा 379/382/411 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 34/2023 धारा 379/382/411 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 39/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 902/2022 धारा 406/411/419/420 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
- मु0अ0सं0 409/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जय सिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर।
- मु0अ0सं0 238/2021 धारा 138(1)(B) भारतीय विद्युत अधिनियम भादवि एण्टी पावर थेप्ट प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं 12/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना लालगंज, प्रतापगढ़ ।
थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़
थाना रानीगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रानीगंज के उ0नि0 राजनारायण यादव मय हमराह उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 6136/04 धारा 380, 411 भादवि थाना रानीगंज से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त जोगेन्द्र कुमार उर्फ चौधरी पुत्र संतलाल निवासी ग्राम खुशहालगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
जोगेन्द्र कुमार उर्फ चौधरी पुत्र संतलाल निवासी ग्राम खुशहालगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 राजनारायण यादव मय हमराह उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़
➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️दहेज हत्या के प्रकरण से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
➡️थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा छितपालगढ़ नहर फाटक के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 10.01.2025 को थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवैनी में एक घर में वादी के पुत्री को आरोपियों (ससुराल वालोंं) द्वारा छत के पंखे से साड़ी द्वारा फाँसी लगाने के संबंध में मृतका के मायके वालों द्वारा दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया था । मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0-05/2025 धारा- 80, 85(2) बीएनएस व धारा 3/ 4 डीपी एक्ट बनाम राजकुमार (पति) व सास के विरुद्ध पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी देल्हूपुर श्री धनंजय राय के नेतृत्व में उ0नि0 हरेन्द्र सिह मय हमराह उ0नि0 श्री मुकुन्दजी पाण्डेय व हे0का0 अंगदराम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना देल्हूपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2025 धारा- 80, 85(2) बीएनएस व धारा 3/ 4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र शिवप्रसाद बिन्द निवासी ग्राम दिवैनी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक 21.01.2025 को थानाक्षेत्र देल्हूपुर के छितपालगढ़ नहर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त को मु0अ0सं0-05/2025 धारा- 80, 85(2) बीएनएस व धारा 3/ 4 डीपी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
राजकुमार पुत्र शिवप्रसाद बिन्द निवासी ग्राम दिवैनी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 हरेन्द्र सिह मय हमराह उ0नि0 श्री मुकुन्दजी पाण्डेय व हे0का0 अंगदराम थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़।
थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना अंतू अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ0नि0 अशोक यादव मय हमराह म0का0 उमा देवी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 21.01.2025 को दौरान चेकिंग , वांछित वारंटी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत धारा 306/506/498क भादवि से संबंधित 01 वांछित अभियुक्ता को थाना कंधई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इटवा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण- 01 अभियुक्ता
पुलिस टीम-
उ0नि0 अशोक यादव मय हमराह म0का0 उमा देवी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़
आज दिनांक 21.01.2025 को थाना अंतू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेतापुर में दो पक्षों के मध्य पंचायत के दौरान विवाद की सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना अंतू मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे । घटना के संबंध में जांच से ज्ञात हुआ कि पूर्व में दोनो पक्षों के मध्य मुंबई में गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हुआ था । विवाद के समझौता हेतु पंचायत की गई थी । दोनो पक्ष एक- दूसरे से भली-भाँति परिचित है । पंचायत में प्रथम पक्ष के आदिल खान पुत्र अजीज अहमद निवासी पतुलकी थाना अंतू व द्वितीय पक्ष के 1- शहजाद व 2.रियासत पुत्रगण लियाकत निवासीगण बाबूगंज डेरवा मनियांपुर थाना जेठवारा व सलमान ग्राम सेतापुर थाना क्षेत्र अंतू में इकट्ठा हुए थे । बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर प्रथम पक्ष के आदिल पर फायर किया गया । मजरूब को इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है, जो खतरे से बाहर है । मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मजरूब/घायल आदिल उपरोक्त को कोई भी आर्म्स इंजरी नही आयी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अंतू में मु0अ0सं0-14/2025 धारा-109, 115(2), 352, 351(3) बी0एन0एस0 बनाम 04 अभियुक्त नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तों की तलाश व अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
जनपद- प्रतापगढ़
सराहनीय कार्य करने पर एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
आज दिनांक 21.01.2025 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आईजीआरएस सेल में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों द्वारा माह नवम्बर व दिसम्बर 2024 में जनशिकायत (आईजीआरएस सन्दर्भों का निस्तारण) समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया गया । जिससे जनपद प्रतापगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिनका विवरण निम्नवत है –
-आईजीआरएस सेल में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों आरक्षी रोहित यादव, आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी सूर्य प्रताप सिंह, म0 आरक्षी सीमा कुशवाहा, आरक्षी सूरज, म0 आरक्षी शालिनी सिंह को “आईजीआरएस सन्दर्भों का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण” करने के लिये एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । साथ ही इसी प्रकार से आगे भी कार्य करने हेतु प्रोस्ताहित किया गया ।
सराहनीय कार्य करने पर एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
आबकारी अधिनियम के मालों का भारी मात्रा में समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण/ डिस्पोजल कराये जाने के संबंध में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारीगण को आज दि0-21.01.2025 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिनका विवरण निम्नवत है –
- प्रभारी नारकोटिक सेल उ0नि0 उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 रामगोपाल थाना फतनपुर, मुख्य आरक्षी धनंजय सिंह थाना पट्टी, मुख्य आरक्षी हरेन्द्र सिंह थाना अंतू को “आबकारी अधिनियम के मालों का भारी मात्रा में समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण/ डिस्पोजल” कराये जाने के लिये एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । साथ ही इसी प्रकार से आगे भी कार्य करने हेतु प्रोस्ताहित किया गया ।
👉 महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/जन जागरुक
➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी
-462 वाहनों का हुआ चालान
-213 वाहनों का नो-पार्किंग चालान
– 06 वाहन सीज
-05 वाहनों पर कुल 5500/- रूपये जुर्माना
-03 वाहनों को टोचन किया गया
-17 वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया
-अब तक 2305 ई-रिक्शा चालकों हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर
प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ वर्ष 2024-25 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ सीमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात जयचंद भारती के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।
“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।
-शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 462 वाहनों का चालान, 213 वाहनों का नो-पार्किंग चालान, 06 वाहन सीज, 05 वाहनों पर कुल 5500/- रूपये जुर्माना, 03 वाहनों को टोचन किया गया व 17 वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 5,42,000/- लंबित है ।
-श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, छिनैती, चोरी, टप्पेबाजी, छेड़खानी, अप्रिय दुर्घटना जैसे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अब तक कुल 2305 ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । साथ ही सत्यापन होने पर ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किये गये ।
बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिकोण से श्रद्धालूओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तैयार किये गये रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।