Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता हवाई अड्डा पृथ्वी गंज का आज समापन हुआ फाइनल में गाजीपुर और वाराणसी के बीच मुकाबला खेला गया

बनारस टीम के कप्तान अनस बनारसी को सम्मानित करते

पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम निर्धारित 15 ओवरों में तीन विकेट खोकर 160 रन बनाया गाजीपुर के तैमूर ने 37 बालों का सामना कर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से कुल 80 रन बनाए 12 बालों पर 24 रन बनाए अरमान जिसमे 2 छक्के 1 चौका शामिल वाराणसी की तरफ से बोलिंग करते हुए रासी ने 1 ओवर में दो विकेट लिए विकास और आदिल ने एक-एक विकेट निकाले

अपनी शतकीय पारी से टीम को जीत दिलाने के बाद ओम

160 रनों का पीछा करने उतरी वाराणसी की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट खो कर जीत हासिल कर ली बनारस की टीम के सलामी बल्लेबाज ओम ने 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली उनके साथ में शिव ने भी 37 रनों की पारी खेली गाजीपुर के तैमूर ने तीन दो विकेट लिए फाइनल मैच में मैच ऑफ द मैच रहे ओम वाराणसी के मैच आप द सीरीज रहे पृथ्वीगंज टीम के खिलाड़ी विकास सेकेंड जिनकी टीम सेमी फाइनल हार गई थी उन्होंने 136 रन और 10 विकेट लिए थे

मैन ऑफ द मैच का खिताब देते ओम को संजय सरोज

संजय सरोज पृथ्वीगंज नगर पंचायत प्रतिनिधि ने फाइनल में जीती हुई टीम बनारस को ₹51000 रुपए रुपए नगद टीम के कप्तान अनस बनारसी को दिए और उपविजेता रहे गाजीपुर टीम के कप्तान को भी ₹31000 रुपए दिए

गाज़ीपुर टीम के कप्तान हारने के बाद भी सभी का दिल जीते

आयोजक समिति ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज की अगुवाई में क्षेत्र की जनता को भी सम्मानित किया सबसे पहले 15 दिनों तक क्रिकेट मैदान में दुकान लगाने वाली एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को चेयरमैन प्रतिनिधि के द्वारा माला पहनकर और कंबल देकर सम्मानित किया क्रिकेट टूर्नामेंट को सजाने वाले लगभग दर्जनों लोगों को सम्मानित किया संजय सरोज अपने पृथ्वीगंजचौकी इंचार्ज को सम्मानित किया

बनारस टीम के कप्तान अनस बनारसी

लगभग 15 दिनों से नगर पंचायत पृथ्वी गंज के हवाई अड्डे पर न्यूज़ क्रिकेट चल रहा था जिसमें जनपद सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से नाम चिन टीम और क्रिकेटर आए हुए थे अंत में बनारस और गाजीपुर की टीम फाइनल में प्रवेश की जिनका आज 1:00 बजे का सुचाला गया और गाजीपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य बनारस को दिया जिसे बनारस की टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया

Facebook Comments