कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया ने अपनी टीम के साथ 36 घंटे के अंदर ड्राइवर खलासी को बंधक बनाकर मुर्गा लूट का किया खुलासा लूट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रानीगंज पुलिस ने 12 कुंतल मुर्गा लूटने वाले बदमाशों को देर रात गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से 12 कुंतल मुर्गा मोटरसाइकिल बरामद किया है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो मुर्गा लुटेरो को गिरफ्तार किया है उनके तीन साथी अब भी फरार हैं।
कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बीते 11 मार्च को दादूपुर रेलवे अंडर पास से एक पिकअप लूट लिए थे जिसमें मुर्गा लदा था मुर्गा बेचकर पिकअप भोर में हाइवे पर छोड़ कर फरार हो गए थे
प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के भुभुआर फिरोज खान के मुर्गी फार्म से आजमगढ़ के रहने वाले रवि जायसवाल पिकअप वाहन में 12 कुंतल मुर्गी लेकर आजमगढ़ के लिए निकाला था मुर्गी फार्म से लगभग 2 किलोमीटर के बाद दादूपुर रेलवे अंडरपास के पास तीन मोटरसाइकिल पर से बदमाश तमंचे की बल पर पिकअप सहित मुर्गी लूट लिए थे
ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाया था आंख में पट्टी बांध लगभग 4 घंटे कार में बैठा कर घुमाने के बाद उन्हें चिरकुट्टी के पास भोर में छोड़ फरार हो गए थें। पिकअप लूटने के बाद मुर्गा को किसी अन्य फार्म पर भेज मुर्गा को पिकअप से खाली कराकर पिकअप को लाकर चिरकुट के पास छोड़कर चले गए थे।
सुबह पिकअप ड्राइवर रवि जायसवाल घटना की पूरी जानकारी गाड़ी मालिक सलमान आजमी को दी इसके बाद वाहन स्वामी ने रानीगंज थाने पर तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
रानीगंज कस्बा चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया मामले की जांच पड़ताल कर रहे थे इस मामले में मुर्गा लूटने वाले दो बदमाशों रामजी जायसवाल विशाल गुप्ता थाना क्षेत्र अंतू जनपद प्रतापगढ़ को दूसरे दिन ही चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया एसआई राज नारायण यादव कास्टेबल विकास,सलोने,प्रदीप की टीम ने थाना क्षेत्र खाखापुर के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट लूट गए मुर्गा 12 कुंतल बरामद किया घाटना में शामिल एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
कस्बा चौकी इंचार्ज ने बताया की 11 मार्च को रात 1 बजे पिकअप सहित मुर्गा लूटने वाले दो बदमाशों को खाखापुर से पकड़ा गया है उनकी निशानदेही पर मुर्गा भी बरामद कर लिया गया घटना में कुल 5 बदमाश शामिल है तीन अभी फरार है जल्दी ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट बदमाशों ने पूछताछ में क्या कहा
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन
लूट के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रानीगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को डीधवट मोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 11.03.2025 को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत दादूपुर अण्डर के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा वादी के मुर्गे छीनकर भाग जाने के प्रकरण में वादी की तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज में मु0अ0स0 61/2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम कुछ व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण व थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक रानीगंज श्री आदित्य सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश चौरसिया मय हमराह उ0नि0 राजनारायण यादव, का0 विकाश बाबू, का0 सलोने, का0 रणजीत कुमार, का0 प्रदीप यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना रानीगंज में पंजीकृत मु0अ0स0 61/2025 धारा 310 (2) / 317 (3) / 127 (7) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्तों, 01.रामजी जायसवाल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम माधवपुर ( तिवारीपुर) थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़, 02- विशाल गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी बझान ( जगतीपुर ) थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र रानीगंज के डीधवट मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ विवरण–
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगो ने दिनांक- 10/11.03.2025 की मध्य रात्रि एक योजना बनाये जिसमे हम कुल पांच लोग समिल थे। हम लोग अपनी दो मो0सा0 से दादूपुर अण्डर पास के करीब कच्चे रास्ते व सुन सान जगह पर पावर हाउस के पीछे खडे होकर मुर्गी फारम भभुआर की तरफ से आने वाली मुर्गी की गाडियो का इंतजार कर रहे थे । कि इतने में ही समय करीब 1.00 बजे रात्रि के आसपास एक पिकप गाडी मुर्गी फार्म भभुआर की तरफ से आती दिखायी दी । कि हम पांचो लोग आती हुई । बोलेरो पिकप को हाथ देकर रूकवा लिये जिस पर मुर्गीया लदी थी । जिसमें पिकप के ड्राईवर व खलासी बैठे थे। ड्राईवर व खलासी को हम लोग डरा धमकाकर भय दिखाकर गाडी से उतार दिये तथा दोनो को लेकर कुछ दूर जाकर उनकी तलाशी लिये । तो दोनो के पास कुछ नही होने पर हम लोगों में से हमारा एक साथी उपरोक्त मुर्गी लदी पिकप को लेकर चला गया। शेष बचे हम चारो लोग पिकप के ड्राईवर व खलासी को एक तरफ रोड़ पर ले जाकर बात चित करते रहे । यह कहकर बहलाते फुसलाते रहे कि तुम लोग किसी लडकी से बात करते हो क्या यह कहकर तथा बात चित करके टाईम पास करते रहे तब कुछ देर बाद पुनित जायसवाल मुर्गियों को अनलोड / बेचकर खाली पिकप लेकर आया । बताया कि हमने मुर्गियो को नेवादा इलियास के मुर्गी फार्म मे बेच दिया है। पैसा बाद मे देने हेतु बताया है। इसके बाद हम लोगों ने पिकप के ड्राईवर व खलासी को इनकी पिकप बोलेरो को दे दिया । हम पांचो लोग वहा से चले गये। आज हमारे साथी ने बताया था कि तुम लोग नेवादा मुर्गी फार्म पर जाकर पैसा ले लो । खडी वाहन सुपर स्पेलेण्डर के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताये कि साहब यह वही गाडी है । जिससे हम लोगो ने घटना को अंजाम दिया था
गिरफ्तार करने वाली टीमः-उ0नि0 राकेश चौरसिया मय हमराह उ0नि0 राजनारायण यादव, का0 विकाश बाबू, का0 सलोने, का0 रणजीत कुमार, का0 प्रदीप यादव थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. रामजी जायसवाल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम माधवपुर (तिवारीपुर) थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
02- विशाल गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी बझान ( जगतीपुर ) थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।