बांस काटने के विवाद में आठ को किया लहूलुहान पुलिस से शिकायत मामूली विवाद में हो सकता था बाद विवाद

बांस काटने को लेकर दो पक्षों के विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष से बुज़ुर्ग,महिला,युवक सहित कुल 8 लोग घायल हो गए वही दूसरे पक्ष से एक युवक भी घायल हो गया एक पक्ष से अय्यूब उर्फ बच्चून 70 वर्ष,सलमान 30 वर्ष, और एक महिला 25 वर्षीय ट्रामा सेन्टर से मेडिकल कॉलेज रेफर हुए दूसरे पक्ष से एक युवक जुनेद 30 वर्ष मेडिकल कॉलेज रेफर हुआ

घायल युवक का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ करते डाक्टर

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के मेढ़ौली गांव के रहने वाले ग़ुलसहीम उर्फ बुद्धन (BDC) और मो0 अय्यूब से जमीनी विवाद चल रहा है बुधवार को सुबह अय्यूब के भतीजे सलमान बांस काटने गए थे तभी बुद्धन पक्ष के लोग भी आ गई बांस काटने को मना कर दिए जिससे दोनों पक्षों में बातचीत होने लगी एक पक्ष अपनी जमीन और बांस बता रहा तो दूसरा पक्ष अपना बता रहा धीरे धीरे दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई अय्यूब पक्ष के लोगों का आरोप है कि बुद्धन पक्ष के लोग एक राय होकर आए और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए

घायल बुजुर्ग अय्यूब का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ करते डाक्टर

जिसमें पक्ष के  मो0 अयूब 70 वर्ष, मो. याकूब 75 वर्ष  सहबुल निशा 36 वर्ष,परवीन बानो 35 वर्ष, अख्तरुलनिशा 70 वर्ष, अंजुम बानो 25 वर्ष मो. असद 16 वर्ष को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से एक युवक मो0 जुनैद 25 वर्ष  को चोटें आईं।

रानीगंज ट्रामा सेन्टर से एक बुजुर्ग मो0 अय्यूब युवक सलमान एक गर्भवती महिला अंजुम 25 वर्ष दूसरे पक्ष से जुनेद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किए गए

एसओ आदित्य सिंह ने बंटवारे के विवाद में मारपीट हुई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

बांस काटने को लेकर बुधवार सुबह कुछ लोगों ने एक ही परिवार के आठ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।

दूसरी ओर से भी एक युवक को चोटें आईं। सभी को रानीगंज ट्रामा सेंटर लाया गया है। मेढ़ौली जगदीशगढ़ गांव निवासी है ।

Facebook Comments