चोरी की 01 मोटर साइकिल (कूटरचित नंबर प्लेट) व अवैध तमन्चा/ कारतूस के साथ 01 शातिर अभियुक्त थाना फतनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया


प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

थाना फतनपुर पुलिस द्वारा थाना फतनपुर क्षेत्रान्तर्गत जनता इण्टर कालेज जगनीपुर बाग वाली सड़क से अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चोरी की एक मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट अवैध तमंचा कारतूस के साथ पुलिस ने एक साथी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया शातिर चोर को पुलिस ने थाना अंतर्गत एक इंटर कॉलेज की पास स्थिति एक बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया है।

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद की फतनपुर थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज जगनीपुर के पास सड़क पर थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी अपनी फोर्स के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक इंटर कॉलेज के पास स्थित बाग में मौजूद है जब पुलिस पहुंची तो युवक अपनी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा पुलिस उसे दौड़ा कर पकड़ ली तलाशी में युवक के पास अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ पुलिस उसे पड़कर थाना ले गई और कड़ाई से पूछा तो अपना नाम सचिन उर्फ चरसी पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम बालामऊ थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर बताया मोटर साइकिल के बारे में बताया कि या मोटरसाइकिल 1 साल पहले हुआ सुल्तानपुर बस अड्डे के पास से चुराया था जिसका नंबर बदल कर चला हूं।

पूछताछ का विवरणः-पूछताछ करने पर अभियुक्त सचिन सिंह उर्फ चरसी ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त वाहन मैं जनपद सुल्तानपुर के चाँदा बस अड्डा के पास से लगभग एक साल पहले चुराया था और तब से इसको चला रहा था। उसकोे बेचने की फिराक में जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। मैं गाड़ी चुरा कर उसका नंबर प्लेट बदलकर सीधे-साधे लोगों को बेचने की फिराक में था। जिससे मिले पैसों से मैं अपना शौक पूरा करता।

चोरी की 01 अदद सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ एवं 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामदगी के संबंध में थाना फतनपुर में मु0अ0सं0 108/25 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व धारा 318(4), 338, 317(2), 336(3), 340(2) बीएनएस बनाम 01 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – सचिन सिंह उर्फ चरसी पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम बाल्हामऊ थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष,

Facebook Comments