मनरेगा योजना में तुगलकी फरमान को लेकर लामबंद हुए बेलखरनाथ के प्रधान
ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
मनरेगा योजना में पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ने से बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को 50 से अधिक ग्राम प्रधानों ने ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष मीनू सिंह के प्रतिनिधि प्रभाकर सिंह की अगुवाई में धरना प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा,
मनरेगा कार्यों का वहिष्कार करते हुए कच्चे काम न करने से हाथ खड़ा कर दिया मनरेगा योजना के तहत नेशनल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू की गई है। मनरेगा के दैनिक मजदूरों की उपस्थिति को ट्रैक करने के लिए आनलाइन उपस्थिति प्रणाली शासन से लागू की गई है। इससे वास्तविक मजदूरों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी, मनरेगा मेट व रोजगार सेवकों को प्रतिदिन कार्य स्थल पर जाकर मजदूरों तस्वीर अपलोड करने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि नया नियम ग्राम प्रधानों को रास नहीं आ रहा है।
78 ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा के कच्चे का काम का वहिष्कार किया गया, ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधानों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तीन जुलाई से एन एम एम एस के तहत काम नहीं किया जाएगा, सरकार व अधिकारियों द्वारा तानाशाही बर्ताव किया जा रहा है।
मनरेगा योजना में ग्राम प्रधानों द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है।इस दौरान ग्राम प्रधान असफाक अहमद दीपक सिंह अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र वर्मा चंद्रभान सरोज व्यापारी प्रजापति खलील अहमद, परवेज मसूद खान,रामू सरोज, विशाल सिंह विशाल मिश्रा सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।