प्रतापगढ़ साइबर थाना ने 20 करोड़ की अंतरराज्यीय साइबर ठगी का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार – 16 राज्यों से जुड़ी 55 शिकायतों का हुआ खुलासा

प्रतापगढ़ | 11 जुलाई 2025
प्रतापगढ़ साइबर थाना और जनपदीय साइबर सेल ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹20 करोड़ से अधिक की अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश किया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और नोडल अधिकारी साइबर अपर पुलिस अधीक्षक  संजय राय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी एटीएल ग्राउंड प्रतापगढ़ से सुबह 8:50 बजे की गई। पकड़े गए साइबर ठग शिवम तिवारी, अनुराग शुक्ला और अंकित पाल प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी हैं।

ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग और फर्जी लोन एप से करते थे धोखाधड़ी

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह गेमिंग, ट्रेडिंग और लोन एप के नाम पर लोगों को फर्जी लाभ दिखाकर करोड़ों की ठगी करता था। आरोपियों ने टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर भोले-भाले लोगों को जोड़ा और उन्हें दो गुना लाभ का लालच देकर लाखों रुपये इन्वेस्ट कराए। इन पैसों को फर्जी खातों में ट्रांसफर कर आपस में बांट लिया जाता था।

16 राज्यों से जुड़ी 55 शिकायतों का खुलासा, 20 करोड़ रुपये की साइबर ठगी

साइबर पुलिस पोर्टल की जांच में सामने आया कि गिरोह का जाल महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, यूपी, तमिलनाडु, केरल सहित 16 राज्यों में फैला हुआ था। कुल 55 मामलों में करीब ₹20.05 करोड़ की ठगी की गई है।

बरामदगी:

2 स्मार्टफोन, 2 कीपैड फोन

2 सिम कार्ड

13 बैंक पासबुक

9 एटीएम की प्रति

5 चेक, 3 पैन कार्ड, 6 आधार कार्ड की प्रतियां

34 QR कोड

32 USDT ट्रांजैक्शन की प्रतियां

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया

मुख्य आरोपी शिवम तिवारी व अनुराग शुक्ला के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनका संपर्क पश्चिम बंगाल, बिहार और असम के साइबर अपराधियों से भी था, जिससे यह नेटवर्क और भी व्यापक होता जा रहा था।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में साइबर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह व उनकी टीम और साइबर सेल के उ0नि0 विन्ध्यवासिनी तिवारी सहित कुल 9 अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Facebook Comments