रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर ट्रेन रोकने की कोशिश — युवक गिरफ्तार, बड़ा हादसा टला, पुलिस ने दिखाई फुर्ती
प्रतापगढ़ | मानिकपुर | 20 जुलाई 2025
प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र से जनसुरक्षा से जुड़ी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर साइकिल रख दी, जिससे ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। घटना के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम हरकत में आई और तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला:19 जुलाई की शाम कुंडा हरनामगंज स्टेशन से सूचना मिली कि ट्रैक पर साइकिल पड़ी होने के कारण एक ट्रेन को रोका गया है। ट्रेन के चालक ने इस खतरे की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, जिन्होंने आरपीएफ चौकी प्रभारी को सूचना दी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक से साइकिल हटाकर रेल संचालन को फिर से सुचारु कराया।
जांच में सामने आया सच
घटना स्थल के पास ग्राम चकोलिया में जब पुलिस ने पड़ताल की, तो पता चला कि ट्रैक पर रखी गई साइकिल फिरोज मोहम्मद पुत्र शब्बीर अली, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चकोलिया की है। जांच में साफ हुआ कि फिरोज ने जानबूझकर रेलवे लाइन पर साइकिल रखी थी, जिससे ट्रेन को रोकना पड़े।
त्वरित कार्रवाई, आरोपी जेल में
घटना की पुष्टि होने के बाद मानिकपुर पुलिस की टीम ने आरोपी फिरोज मोहम्मद को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मो. नदीम खान और कांस्टेबल नरेंद्र यादव की सक्रिय भूमिका रही।
—
️ पुलिस का सख्त संदेश:
> “रेलवे ट्रैक पर कोई भी बाधा डालना बेहद गंभीर और खतरनाक अपराध है। इससे न केवल सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि देश की अहम सार्वजनिक संपत्ति को भी खतरा होता है। ऐसी हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”
—
आमजन के लिए चेतावनी और अपील:
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी भी इलाके में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध गतिविधि या कोई जानबूझकर रुकावट डालने की कोशिश होती है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या नजदीकी थाने को दें।
—
गिरफ्तार युवक का परिचय:
नाम: फिरोज मोहम्मद
पिता का नाम: शब्बीर अली
गांव: चकोलिया, थाना मानिकपुर
उम्र: करीब 24 वर्ष