सुबह शौच के लिए निकली युवती लापता पुलिस से शिकायत
रूबरू इंडिया न्यूज़ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने फतनपुर थाना में प्रार्थना पत्र दे कर बताया है कि उसकी बेटी जो लगभग 25 वर्ष की प्रतिदिन की तरह वह आज भी घर में सब के साथ खाना खा कर कमरे में सो गई थी सोमवार को भोर उठी तो शौच का बता के घर से बाहर गई थी ।
लेकिन जब कुछ समय में वह घर नही आई तो परिजन उसकी खोजबीन इधर उधर किए लेकिन उसका कही पता नही चल पा रहा आस पास और जान पहचान वालो से भी जानकारी ली लेकिन युवती का कही पता नही चला युवती की मां पुलिस को प्रार्थना पत्र दी हैं वह युवती के परिजनों का कहना है की युवती का मानसिक संतुलन ठीक नही चल रहा है कुछ दिनों से हालाकि पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी
Facebook Comments