Pratapgarh-एसपी प्रतापगढ़ ने अपनी जनसुनवाई में किया बड़ा बदलाव एसपी प्रतापगढ़ ने जनसुनवाई को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जनसुनवाई के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को गूगल मीट से आनलाइन कनेक्ट कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया जा रहा है।

Pratapgarh-देर शाम तक नही मिली ऐनुल हसन लेखपाल के बेटे की बॉडी अंधेरा होने पर SDRF की टीम नदी से आई बाहर कल सुबह से फिर जारी होगी तलाश कल शाम 4 बजे घटना के बाद से हो रही है तलाश आज सुबह SDRF ने शुरू की है तलाश 28 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी नही मिली बॉडी

अवैध तमन्चा/जिन्दा कारतूस बरामद, 01 व्यक्ति गिरफ्तार, (थाना दिलीपपुर)

जनपद के थाना दिलीपपुर के उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र दिलीपपुर के नजियापुर मोड़ के पास से 01 व्यक्ति आदिल खान पुत्र जुम्मन खान नि0ग्राम शिवगढ़ थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ के पास 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना दिलीपपुर में मु0अ0सं0 149/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः आदिल खान पुत्र जुम्मन खान नि0ग्राम शिवगढ़ थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ।

बरामदगीः 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर,

पुलिस टीमः– उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार मय हमराह थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़।

अवैधरूप से काटे गये 03 अदद हरे महुआ के पेड़ के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना सांगीपुर)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना सांगीपुर के उ0नि0 श्री अतुल यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियानी के पास से हरे पेड़ों को काट रहे, अवैधरूप से काटे 03 अदद हरे महुआ के पेड के साथ 02 अभियुक्त 01. अजीत कुमार मिश्र पुत्र स्व0 राममिलन मिश्र नि0ग्राम कोठा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ 02. देवीशरण वर्मा पुत्र रामनेवाज वर्मा नि0ग्राम तेलियानी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना सांगीपुर में मु0अ0सं0 258/2023 धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रो में वृक्षों का सरंक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. अजीत कुमार मिश्र पुत्र स्व0 राममिलन मिश्र नि0ग्राम कोठा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
  2. देवीशरण वर्मा पुत्र रामनेवाज वर्मा नि0ग्राम तेलियानी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री अतुल यादव मय हमराह थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

अवैध तमन्चा/जिन्दा कारतूस बरामद, 01 व्यक्ति गिरफ्तार, (थाना देल्हूपुर)

जनपद के थाना देल्हूपुर के उ0नि0 श्री कैलाश यादव व उ0नि0 श्री मुसाफिर यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र देल्हूपुर के मुखबिया का बाग, ग्राम डिहवा पवारपुर के पास से 01 व्यक्ति मो0 वासिद पुत्र स्व0 अबुल हसन नि0ग्राम डिहवा पवारपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ के पास 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 120/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- मो0 वासिद पुत्र स्व0 अबुल हसन नि0ग्राम डिहवा पवारपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ।

बरामदगीः- 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर,

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री कैलाश यादव व उ0नि0 श्री मुसाफिर यादव मय हमराह थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़।

अवैध तमन्चा/जिन्दा कारतूस व देशी बम बरामद, 01 व्यक्ति गिरफ्तार, (थाना मान्धाता)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना मान्धाता के उ0नि0 श्री सुधीर कुमार पाण्डेय व उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र मान्धाता के बकुलाही नदी पुल सुबरनी के पास से अपाचे मोटर साइकिल सवार 01 व्यक्ति सूफियान उर्फ पोची पुत्र मुराद अली नि0ग्राम बहरापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ के पास 04 अवैध देशी बम, 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना मान्धाता में मु0अ0सं0 168/2023 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम व 169/2023 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अपाचे मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- सूफियान उर्फ पोची पुत्र मुराद अली नि0ग्राम बहरापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ।

बरामदगीः- 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर। 04 अदद नाजायज देशी बम।

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री सुधीर कुमार पाण्डेय व उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री जी संवाद कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण
विधायक विश्वनाथगंज ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को मिठाई, राखी एवं चॉकलेट का किया वितरण
रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभ की धनराशि में की गयी वृद्धि

प्रतापगढ़। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 सभागार में किया गया जिसका सजीव प्रसारण विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, प्रोबेशन विभाग के कर्मचारी तथा योजना से आच्छादित छात्राओं द्वारा देखा गया। जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 25 लाभार्थियों को विधायक विश्वनाथगंज एवं सांसद प्रतिनिधि द्वारा मिठाई, राखी एवं चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोबेशन विभाग की महिला कर्मचारियों द्वारा विधायक विश्वनाथगंज एवं सांसद प्रतिनिधि का रक्षा सूत्र बांधा गया। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने कहा कि बेटियां घर की शान है और उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर पूरा ध्यान प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जी द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार के दृष्टिगत सभी बहनों एवं बेटियों को उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 से कुल 06 श्रेणियों के धनराशि मे ंश्रेणीवार 15000 रूपये में वृद्धि करते हुये 25000 रूपये किये जाने की घोषणा की। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत प्रथम श्रेणी हेतु जहां बालिका के जन्म होने पर रूपये 2000 के स्थान पर रूपये 5000, द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रूपये 1000 के स्थान पर रूपये 2000, तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रूपये 2000 के स्थान पर रूपये 3000 हजार, चतुर्थ श्रेणी कक्षा-6 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रूपये 2000 के स्थान पर रूपये 3000 हजार, पंचम श्रेणी कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रूपये 3000 के स्थान पर रूपये 5000 तथा षष्ट्म श्रेणी ऐसी बालिकायें जिन्होनें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय कोर्स या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो को रूपये 5000 के स्थान पर रूपये 7000 एक मुश्त देने की घोषणा की।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस माह सितम्बर एवं अक्टूबर का रोस्टर जारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 02 सितम्बर को तहसील कुण्डा में

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस माह सितम्बर एवं अक्टूबर 2023 को रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 02 सितम्बर 2023 को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील कुण्डा में किया जायेगा। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन तहसील लालगंज एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया जायेगा, अन्य तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित होगा।

इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन दिनांक 16 सितम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील पट्टी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा तहसील सदर, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील लालगंज में किय जायेगा। इसके अलावा दिनांक 07 अक्टूबर को जिलाधिकारी द्वारा तहसील लालगंज, अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील पट्टी, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील कुण्डा में तथा दिनांक 21 अक्टूबर को जिलाधिकारी द्वारा तहसील रानीगंज, अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील कुण्डा एवं मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील पट्टी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थी इलेक्ट्रीशियन एवं टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु 15 सितम्बर तक करें आनलाइन आवेदन
प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘अनुसूचित जाति/जनजाति प्रशिक्षण (सबप्लान/ट्राइबल सबप्लान)’’ योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों में रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रशिक्षण योजना वर्ष 2023-24 में उद्योग निदेशालय उ0प्र0 कानपुर के निर्देशानुसार जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। स्थानीय आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये पुरूष अभ्यर्थी इलेक्ट्रीशियन एवं महिला अभ्यर्थी टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु 15 सितम्बर 2023 तक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये तथा तकनीकी ट्रेडों में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा-8 पास अनिवार्य है तथा गैर तकनीकी ट्रेडों में लिखने-पढ़ने का ज्ञान होना अनिवार्य है। आनलाइन आवेदन पत्र के साथ फोटो, हस्ताक्षरी नमूना, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति, आयु व जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थी को निर्धारित मानदेय भी प्रदान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ में पूर्वान्ह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

ऑवले की खेती में आने वाली चुनौतियों एवं समाधान हेतु 05 सितम्बर को कार्यशाला का होगा आयोजन-सीडीओ
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया है कि जनपद में आंवला के उत्पादन एवं विपणन में आने वाली चुनौतियों एवं समाधान विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से तुलसीसदन (हादीहाल) में किया जायेगा जिसमें आंवला उत्पादन से जुड़े अच्छे कृषकों, उद्यमियों, मण्डी के व्यवसायिं, ऑवला प्रसंस्करण से जुड़े व्यवसायी एवं न्यू स्टार्ट अप के प्रतिनिधियों को कार्यशाला में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रतिभाग कराया जायेगा तथा आंवला से सम्बन्धित प्रदर्शनी/स्टाल लगाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कृषकों को जानकारी दी जायेगी तथा जनपद के आंवला उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के सदस्यों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

मोटराइज्ड दोना पत्तल एवं पापकार्न मेकिंग मशीन के प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 02 सितम्बर को
प्रतापगढ़। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राम करन दुबे ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अन्तर्गत मोटराइज्ड दोना पत्तल एवं पापकार्न मेकिंग मशीन के निःशुल्क वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 10-10 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज मण्डल प्रयागराज की अध्यक्षता में दिनांक 02 सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला ग्रामोद्योग कार्यालय परिसर निकट रोबडेज बस स्टाप 119ए सिविल लाइन प्रतापगढ़ में साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गयी है। समस्त आवेदक निर्धारित तिथि व समय पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो जिससे चयन की कार्यवाही की जा सके।
Facebook Comments