विजय नगर की चरण सिंह कालोनी में रहने वाले याकूब कामगार हैं। उनके तीन बेटी और दो बेटे हैं। बड़े बेटे शावेज की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। याकूब के चाचा मतलूब ने बताया कि शावेज बदहवास हो रहा था और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।

पालतू कुत्ते ने काटा

सावेज ने बताया कि डेढ़ माह पहले मोहल्ले के एक पालतू कुत्ते ने उसको काट लिया था। वह शावेज को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने कहा कि रेबीज के संक्रमण के लक्षण लग रहे हैं। उनके पास इसका इलाज नहीं है। जीटीबी और एम्स में यही जवाब मिला

पता नहीं होने के चलते नहीं लगा था टीका

सोमवार रात आठ बजे उसकी मौत हो गई। मतलूब का कहना है कि शावेज ने कुत्ते के काटने के बारे में पहले नहीं बताया था। इसीलिए उसे वैक्सीन भी नहीं लगवाई गई थी। शावेज का शव स्वजन बुलंदशहर में ताजपुर गांव स्थित पैतृक निवास ले गए हैं

निगम ने महिला को दिया नोटिस

आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने तीन कुत्ते पाल रखे हैं। उसी के कुत्ते ने शावेज को काटा था। आरोप है कि महिला यदि स्वजन को बता देती तो शावेज को समय से वैक्सीन लगाई जा सकती थी। महिला के कुत्ते पहले भी कई लोगों को काट चुके हैं।

नगर निगम की टीम पहुंची तो महिला के घर पर तीन कुत्ते मिले। इनके टीकाकरण का प्रमाण-पत्र भी दिखाया। मगर महिला ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण नहीं करा रखा था, जिसको लेकर नोटिस दिया गया है।

काटने वाले कुत्ते की मौत हो चुकी होगी

स्वजन का आरोप है कि कुत्ते के काटने के बाद शावेज को रेबीज का संक्रमण हो गया था। मगर उक्त कुत्ते के साथ महिला के बाकी दोनों पालतू कुत्तों का भी टीकाकरण हो रखा है। महिला का कहना है कि उन्हें शावेज को कुत्ते के काटने की जानकारी भी नहीं है

Facebook Comments