प्रतापगढ़ में महिला के गले से मंगलसूत्र छीन भागा युवक, ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे 
अन्तू पुलिस को बड़ी कामयाबी, जनता की सजगता से आरोपी मौके पर दबोचा गया

प्रतापगढ़ जनपद के थाना अन्तू क्षेत्र के पदमपुर (लगड़ा का पुरवां) गांव में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। एक युवक ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी कर भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और साहस ने आरोपी की योजना पर पानी फेर दिया।

वारदात उस समय हुई जब पीड़िता अपने घर के बाहर मौजूद थी। मौका देखकर एक युवक ने झपट्टा मारा और महिला का मंगलसूत्र लेकर भागने लगा। लेकिन महिला के शोर मचाने पर उसका पति और ग्रामीण तुरंत हरकत में आए। थोड़ी ही दूरी पर ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा और बिना देर किए थाना अन्तू पुलिस को सूचना दी।

तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस, चोरी गया मंगलसूत्र बरामद


सूचना मिलते ही अन्तू पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नीहनी उर्फ निन्ही पुत्र बरसाती, उम्र 24 वर्ष निवासी पदमपुर (लगड़ा का पुरवां) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया पीली धातु का मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है।

सतर्क पुलिस, मुस्तैद ग्रामीण: बनी मिसाल


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान का हिस्सा रही। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द पाल सिंह व उपनिरीक्षक श्री रामशंकर पाण्डेय की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सफलता पाई।

पुलिस की अपील – सतर्क रहें, सहयोग करें


पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसी सजगता और सतर्कता से समाज को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

 प्रतापगढ़ की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब आम नागरिक जागरूक होते हैं, तो अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।

Facebook Comments