ई-लोडर चालक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से गई जान
परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया केस
प्रतापगढ़। चिलबिला-अमेठी हाईवे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-लोडर चालक की जान चली गई। यह हादसा अंतू थाना क्षेत्र के महुआएं गांव के पास हुआ, जहां सड़क किनारे 66 वर्षीय वृद्ध का शव मिला और पास ही गड्ढे में उसका ई-लोडर पड़ा था।
मृतक की पहचान गोकुलपुर, भवानीपुर निवासी राजाराम सरोज पुत्र स्व. छोटेलाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे शुक्रवार रात बाबूगंज बाजार से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
रातभर राजाराम के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव और गड्ढे में ई-लोडर पड़ा देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची अंतू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र पवन कुमार सरोज ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिता को गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें आनन-फानन में सड़वा चंडिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
> राजाराम सरोज की ईमानदारी और मेहनत की लोग देते थे मिसाल, परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए वृद्धावस्था में भी चलाते थे ई-लोडर।
स्थानीय लोगों की मांग: हाईवे पर बढ़ते हादसों को देखते हुए सड़क पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
—
रिपोर्ट: रुस्तम अली | प्रतापगढ़