थाना समाधान दिवस: रानीगंज थाने में जनसुनवाई, फरियादियों की पीड़ा को मिली संवेदना और समाधान
प्रतापगढ़/रानीगंज।
जनसुनवाई के प्रति पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता का उदाहरण शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर रानीगंज थाने में देखने को मिला, जब क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने खुद मौजूद रहकर आम जनता की समस्याएं सुनीं।
सुबह से ही फरियादी अपनी शिकायतें लेकर थाना परिसर में पहुंचे, जहां सीओ साहनी ने बेहद शांत, संवेदनशील और गंभीर भाव से एक-एक प्रकरण को सुना। उन्होंने समस्याओं के त्वरित और न्यायसंगत निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई में प्रमुख रूप से भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी रंजिश, पुलिस कार्यप्रणाली से जुड़ी शिकायतें सामने आईं।
मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने बताया कि कई मामलों का समाधान तुरंत कर दिया गया, जबकि कुछ मामलों की जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
सीओ साहनी ने कहा:
“थाना समाधान दिवस जनता और पुलिस के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी है। शिकायतों का समयबद्ध समाधान हमारी प्राथमिकता है, ताकि आम नागरिक को न्याय मिल सके।”