प्रशासन की सजगता, जनता की पीड़ा और अपराध की हकीकत—एक साथ

 प्रतापगढ़ की 10 सबसे बड़ी घटनाएं | दिनांक 4 अगस्त 2025

प्रशासन की सजगता, जनता की पीड़ा और अपराध की हकीकत—एक साथ

1️⃣ तेज बारिश में पानी निकाल रही महिला को पीटा, जान से मारने की धमकी

बाघराय थाना क्षेत्र के गौरा गांव की रहने वाली ममता देवी ने तहरीर देकर बताया कि तेज बारिश के दौरान जब वह घर से पानी निकाल रही थी, तभी पड़ोसी सुभाष यादव और अमर सिंह यादव ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

2️⃣ किशोरी का 20 दिन पूर्व हुआ अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

अंतू थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी को खैरागौरबारी निवासी अमर बहादुर वर्मा ने अगवा कर लिया था। शनिवार को एफसीआई गोदाम चौरा तिराहा के पास से एसआई गौतम बैनर्जी ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

3️⃣ घरेलू कलह में दो महिलाओं ने खाया ज़हर, अस्पताल में भर्ती

कुंडा के यादव पट्टी गांव की सुनीता देवी (38) और पीरानगर की आंचल निर्मल (18) ने पारिवारिक विवाद और डांट से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, अस्पताल में इलाज जारी है।

4️⃣ जामताली में सड़क बनी जानलेवा, 10 फीट गड्ढा राहगीरों पर खतरा

रानीगंज-पट्टी मार्ग स्थित जामताली बाजार में इसरा एकेडमी स्कूल के सामने बारिश से मुख्य सड़क कटकर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। एक किलोमीटर क्षेत्र में दर्जनों गहरे गड्ढों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीयों ने मरम्मत की मांग की है।

5️⃣ करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

सांगीपुर थाना क्षेत्र के छत्ता दुवे का पुरवा निवासी सागर कोरी (22) की बिजली लाइन ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। भीगे बांस से लाइन छूने के दौरान हादसा हुआ। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

6️⃣ लगातार बारिश से गिरीं दीवारें, बाल-बाल बचे लोग

शाहीपुर कटवढ़ गांव में जयप्रकाश सिंह का कच्चा मकान देर रात भरभरा कर गिर गया। गृहस्थी का सामान मलबे में दब गया लेकिन परिवार बाल-बाल बच गया क्योंकि सभी लोग बरामदे में सो रहे थे।

7️⃣ लालगंज में कई कच्चे घर गिरने से तबाही, लेखपालों को रिपोर्ट के निर्देश

रामऔतार गौतम, अमन प्रताप सिंह, विजय कोरी, सभाजीत यादव और संजीव कुमार समेत कई ग्रामीणों के कच्चे मकान बारिश से ढह गए। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराने का निर्देश दिया है।

8️⃣ दो युवकों को चोर समझकर ग्रामीणों ने विद्युत पोल से बांधा, अब खुद गए जेल

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालूपट्टी गांव में दो युवकों को बकाया पैसा मांगने के दौरान ग्रामीणों ने चोर समझकर विद्युत पोल से बांधकर पीटा। पुलिस ने आरोपियों की तहरीर पर पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है।

9️⃣ लिफ्ट लेकर बैग छीना, शातिर लिफ्टर गिरफ्तार

फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा नहर पुलिया के पास लिफ्ट लेकर युवक से आधार कार्ड, पासबुक और 2500 रुपये लूटने वाला आरोपी धर दबोचा गया है। आरोपी खुद को पुलिस बताकर चालान की धमकी देता था और मौका पाकर बैग छीन लेता था।

ज्वेलरी लूटकांड में शामिल दो और बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

संग्रामगढ़ में पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ के दौरान ज्वेलरी लूटकांड के आरोपी सूर्यभान पटेल को गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी अंकित सोनी पकड़ा गया। सूर्यभान को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना अस्थवा-मीरपुर रोड के पास चेकिंग के दौरान हुई। दोनों प्रयागराज निवासी हैं।

:
4 अगस्त का दिन प्रतापगढ़ में आपराधिक घटनाओं, प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न समस्याओं और पुलिस की तेज कार्रवाई से भरा रहा। प्रशासन जहां सतर्क दिखा, वहीं आम जनता ने भी घटनाओं पर सक्रिय रुख अपनाया। अब ज़रूरत है कि प्रशासन, जनसुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर और मजबूती से काम करे।

Facebook Comments