प्रतापगढ़ में मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक बदमाश को लगी गोली, दो गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (फतनपुर)जनपद प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के तहत एक शातिर बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश हुआ। छानापार नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गिरोह का मुख्य सरगना सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ खुट्टी पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी हरिओम पाण्डेय उर्फ सचिन और अंकित गुप्ता को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
भागने की कोशिश में की फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में धराशाई हुआ बदमाश
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल तथा क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फतनपुर राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी की टीम ने यह कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें गिरोह का सरगना सुरेन्द्र गुप्ता के पैर में गोली लग गई। घायल को उपचार हेतु सीएचसी गौरा ले जाया गया है। घटना स्थल से दो अन्य अपराधियों को दबोच लिया गया।
—
मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल फोन और चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें से तीन मोटरसाइकिलें अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद की गईं।
—
लंबे समय से सक्रिय था गिरोह
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ खुट्टी प्रतापगढ़ और प्रयागराज जनपदों में लंबे समय से सक्रिय था। उस पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध हथियार रखने और विस्फोटक अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं।
—
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण:
1. सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ खुट्टी – निवासी सराय दली, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़
2. हरिओम पाण्डेय उर्फ सचिन – निवासी भोजेमऊ, थाना फतनपुर
3. अंकित गुप्ता – निवासी केवराकला, थाना फतनपुर
—
पुलिस टीम की सक्रियता से टली बड़ी वारदात
इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के साथ एसआई विकास निषाद, प्रभांशु राय, मृत्युंजय, प्रदीप कुमार, संतोष वर्मा, राजेश सिंह यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस तत्परता से एक बड़े अपराध की योजना विफल हो गई।
—
️ क्षेत्राधिकारी रानीगंज का बयान
> “यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। आगे की पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।”
फतनपुर थाने में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी का परिणाम है, जिससे जनपद में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।