प्रतापगढ़ में हुए बड़े नेता और मंत्री लेकिन विकास गाथा थी अधूरी..बदल रही जिले की इमेज

भारतीय जनता पार्टी ने एक बार पुनः प्रतापगढ़ लोकसभा से सांसद संगम लाल गुप्ता को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया जिससे पार्टी के कार्यकर्ता और नेता बधाई दे रहे है तो कुछ विरोध भी कर रहे है लेकिन पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है

दूसरी बार भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद संगम लाल गुप्ता मीडिया से हुए रूबरू!विकसित भारत संकल्प पत्र” के तहत सांसद ने बताया कार्यकाल के दौरान जिले की विकास गाथा!शनिदेव धाम से मां बाराही देवी धाम होते हुए बाबा बेलखरनाथ धाम होकर शिव मंदिर मकूनपुर के पास निकलेगा चालीस किलोमीटर रिंग रोड!”नरहरपुर से जगेशरगंज होकर अंतू तक 16 किलोमीटर बनेगा फोरलेन रोड!”नरहरपुर में बनेगा रेलवे अंडरपास!”मेडिकल कालेज आने- जाने के लिए शहर में सर्विस लेन रोड सहित सोलह सौ करोड़ रुपए की सड़क परियोजना के बारे में सांसद ने दी जानकारी।एटीएल फैक्ट्री की जमीन में लगेगा उद्योग तो मिलेगा जिले में रोजगार, जल्द ही धरातल पर दिखेगा उद्योग !”बदहाली के दौर से गुजर रहा पृथ्वीगंज हवाई अड्डा उड़ान के लिए होगा तैयार !”प्रेस कांफेंस में बोले सांसद संगम लाल –सतत प्रक्रिया के तहत होता रहेगा जिले में विकास कार्य, समस्या और शिकायत पर निरंतर करता रहूंगा पब्लिक की सेवा !”सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने क्षेत्र और जिले में हो रहे विकास कार्यों का किया गुणगान!

लोकसभा चुनाव प्रभारी सुशील उपाध्याय , भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल, सांसद के मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय और भाजपा नेता विनोद पांडेय प्रेस वार्ता में रहे मौजूद।

Facebook Comments