प्रतापगढ़ पुलिस ने सराफा व्यवसाई से लूट का किया खुलासा बीते देर शाम को मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया 1 आरोपी भाग निकला प्रकाश में आए 4 बदमाशो के नाम पांच बदमाशो को पुलिस ने रविवार को भेजा जेल
आप की जानकारी के लिए बता दे की घटना 27 फरवरी 2024 को रानीगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मेढौली के रहने वाले प्रदीप कुमार सोनी पुत्र रामबली सोनी रानीगंज कस्बे में शनी ज्वैलर्स के नाम से दुकान खोल रखी है जिसे बंद कर अपने घर जा रहा था समय लगभग 7 बजे सराय भरत राय बड़ी पुलिया के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज रफ्तार में दो मोटर साइकिल पर सवार 4 लोग आए और पीड़ित को रोक कर कनपटी पर तमंचा लगा दिए उसकी मोटर साइकिल से चाभी निकाल लिए बाइक की डिग्गी में रखा बैग निकाल लिए जिसमे लगभग 3.70 लाख के आभूषण थे ले एक रानीगंज की तरफ भाग गए 54/2024 रानीगंज थाना में दर्ज हुआ
और दूसरी घटना 1 मार्च 2024 की है जिसमे फतनपुर थाना क्षेत्र के नौडेरा निवासी विनोद सोनी पुत्र छोटेलाल सोनी सुवांसा कस्बे में अपनी आभूषण को दुकान खोला है जिसे बंद कर शाम को लगभग 6 बजे घर जा रहा था रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों में रोक कर तमंचा से हमला कर घायल कर दिए और लगभग 3.50 लाख रुपए का आभूषण लेकर भाग निकले
दोनों लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकार रानीगंज के नेतृत्व में रानीगंज, फतनपुर थाना की पुलिस व स्वाट टीम लगातार बदमाशो की तलाश में दबिश दे रही थी तभी टीम को सूचना मिली कि रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय भरत राय में 27 फरवरी को हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश दिलीपपुर से चौहर्जन की तरफ आ रहे हैं सूचना मिलते ही टीम बदमाशों को घेराबंदी कर पीछा किया तो चौहर्जन दिलीपपुर तिराहे से करीब 300 मीटर पहले दिलीपपुर जाने वाली सड़क के किनारे बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर गया तो चालक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया
बाकी सभी बदमाशो ने पुलिस वालों को आता देख तीनों बदमाशों में से किसी ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लग गई साथ में रहे दोनों युवक भागने लगे तो पुलिस वालों ने दोनों को पकड़ लिया और घायल बदमाश को पुलिस वाहन में बैठ कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घायल बदमाश से नाम पूछने पर अपना नाम अरुण उर्फ छोटू उर्फ गल्लू 48 वर्ष पुत्र राम सहाय सरोज निवासी बर्चौली रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ बताया अन्य दोनों बदमाशो से पूछताछ में अपना नाम संतोष 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुक्खू निवासी करौदी कला दवा थाना करौदी कल जनपद सुलतानपुर बताया तीसरा बदमाश अपना नाम बबलू जायसवाल 42 वर्ष पुत्र कैलाश जायसवाल कुटिया राम गड़ा पूरे धनी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ बताया भागने वाले बदमाश का नाम राकेश 37 वर्ष पुत्र राजपति निवासी बैजलपुर थाना आसपुर देवसर बताया जो मौके से बाइक लेकर फरार हो गया
पुलिस ने इन तीनों बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, तीन खोखा, नाक की कील, लॉकेट, झुमका मंगल सूत्र, कान का टप्स आदि पीली धातु में वह पायल,बिछिया आदि सफेद धातु में बदमाशो के पास से बरामद हुआ
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि जाकिर अजमल नौशाद निवासी कोतवाली नगर व रानीगंज निवासी उक्त लोगों ने लूट में शामिल हैं जो हम सब का साथ दिए पुलिस प्रकाश में आए नामो में दो युवक को पकड़ लिया जाकिर पुत्र लियाकय दाहिला मऊ व अजमल निवासी काशीराम कालोनी को पकड़ लिया सभी को जेल भेज दिया
इस मामले में रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी का कहना है की घायल बदमाश अंतर्जनपदीय लुटेरा है सभी गिरोह बना कर लूट करते थे अन्य फरार बदमाशो को भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा दो टीम लगातार लगी है।