मां को ननिहाल छोड़कर लौट रहे दो युवक सड़क हादसे में गंभीर घायल

प्रतापगढ़।रानीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंशा राम का पुरवा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय प्रदीप कुमार विश्वकर्मा पुत्र केशरी विश्वकर्मा और उसका रिश्तेदार 15 वर्षीय प्रिंस पुत्र सुरेश विश्वकर्मा निवासी घुरीपुर सुवांश, थाना फतनपुर के साथ हुई।

जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार अपनी मां को ढेलहा स्थित ननिहाल छोड़ने गया था। मां को वहां छोड़ने के बाद वह अपने बुआ के बेटे प्रिंस के साथ मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक गाजीबाग के पास पहुंची, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

हादसा होते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोग दौड़े और घायलों को तत्काल रानीगंज ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और घायलों की हालत जानने में जुट गए।

ग्रामीणों का कहना है कि गाजीबाग क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अज्ञात मैजिक वाहन की तलाश की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में लोगों को झकझोर दिया है। परिजन और ग्रामीण दोनों युवकों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं, जबकि हादसे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोगों की मांग है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Facebook Comments