  – प्रतापगढ़ रक्षा बंधन पर रेलवे क्रॉसिंग पर हंगामा: ई-रिक्शा ने तोड़ा फाटक, लंबा जाम – फिर गेटमैन और युवकों में मारपीट, दो गिरफ्तार, एक फरार

प्रतापगढ़। लखनऊ–वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित मां बाराही देवी धाम स्टेशन के पास रानीगंज–जामताली मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार शाम रक्षा बंधन के दिन बड़ा बवाल हो गया।

शाम करीब 5 बजे प्रतापगढ़ से वाराणसी जाने वाली ट्रेन संख्या 55142 के लिए फाटक बंद किया जा रहा था। तभी एक ई-रिक्शा चालक लापरवाही में फाटक से टकरा गया और फाटक का एक हिस्सा टूट गया। त्यौहार का दिन होने से पहले से ही सड़क पर भीड़ थी, जिसके कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और लोग परेशान हो उठे।

इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और गेटमैन ओमप्रकाश से जबरन फाटक खोलने की मांग करने लगे। गेटमैन ने ट्रेन आने की बात कही तो युवक भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इसके बाद युवकों ने गेटमैन की पिटाई कर दी, जबकि युवकों का आरोप है कि गेटमैन और उसके साथियों ने भी उन्हें जमकर पीटा।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक युवक मौके से भाग निकला।

सूचना पाकर RPF और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और पकड़े गए दोनों युवकों – थाना दिलीपपुर के रहने वाले बताए गए– जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

त्यौहार के दिन हुई इस घटना से यात्रियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

Facebook Comments