हत्या के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहना हुआ कुर्ता बरामद (थाना आसपुर देवसरा)

दिनांक 25.11.2023 को थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकारीपुर आमापुर मार्ग पर एक तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सफल अनावरण हेतु टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे ।

थाना आसपुर देवसरा में दिनांक 26.11.2023 को प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 390/23 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात के अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 02.12.2023 को थाना आसपुर देवसरा के थानाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पुरेदलपतशाह गांव के पास से मु0अ0सं0 390/23 धारा 302, 201 भादवि में प्रकाश में आया वांछित अभियुक्त रमाकान्त उर्फ सोनू सरोज पुत्र हरिराम निवासी ढाढर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त रमाकान्त की निशानदेही पर घटना के दिन अभियुक्त द्वारा पहना हुआ कुर्ता को घटनास्थल के पास से बरामद किया गया ।

पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक ने कुछ माह पूर्व मुझे मारा था, उसी दिन से बदला लेने के लिए मौका खोज रहे थे और दिनांक 23.11.2023 को आमापुर गांव में मृतक एक शादी समारोह में गया हुआ था कि योजना बनाकर अपना मुंह गम्छा से छिपाकर साइकिल से रास्ते में हम मृतक के पास गये तो मृतक के द्वारा हमारी साइकिल रूकवाया गया और उसके द्वारा घर छोड़ने की बात कहकर वह हमारी साइकिल पर बैठ गया फिर मैंने उसे वहीं थोड़ी दूर पर सूनसान स्थान पर एक झोपड़ी के पास ले गये और अपना ढका हुआ मुँह खोलकर मृतक से कहा कि हमे पहचानते हो इस पर मृतक के द्वारा गाली देकर मारपीट किया गया तो हम ईंट से मृतक को जोर से मारकर और उसे घसीटकर उसी झोपड़ी के पीछे ले गये तथा ईंट से मारने लगे जिससे मृतक की मृत्यु हो गई फिर मृतक के शव को छिपाने के लिए अपने पैजामे से मृतक का दोनों पैर बांधकर पास के तालाब में फेंक दिये तथा हमारा एक पैर का जूता तालाब के कीचड़ में फंस गया था तो हमने अपना दूसरे पैर का जूता भी वहां फेक दिये तथा मेरा कुर्ता जिसमें खुन लगा हुआ था वही पास में झाड़ियों में छिपाकर रख दिये व अपनी साइकिल से भाग गये थे ।

पुलिस टीम –
थानाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 यशवन्त सिंह राठौर, हे0का0 भानु प्रताप सिंह, का0 सूर्य प्रताप सिंह, का0 माधवेश राय थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments