कुण्डा पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी करने वाली छह महिलाओं को आभूषण व नकदी के साथ दबोचा
प्रतापगढ़। जनपद की कुण्डा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं अभियुक्ताएं मंदिर परिसर में दर्शन करने आई महिलाओं के गले से चैन और मंगलसूत्र उड़ा देती थीं। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के तीन पीली धातु के चैन, दो मंगलसूत्र और एक हजार रुपये नकद बरामद किया है। गिरफ्तारी अस्थाई थाना भक्ति धाम मनगढ़ क्षेत्र से हुई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार 17 अगस्त को भक्ति धाम मनगढ़ में महिलाओं के आभूषण और नगदी चोरी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना कुण्डा पुलिस सक्रिय हुई और जनता के सहयोग से छह महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर इनके पास से चोरी के तीन चैन, दो मंगलसूत्र और एक हजार रुपये बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि उन्होंने मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आई महिलाओं के गले से चैन और मंगलसूत्र चोरी किए हैं। इनमें से एक महिला के पास से नकदी भी बरामद हुई है। पूछताछ के बाद सभी को विधिक कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया।
कुण्डा पुलिस की इस सफलता के पीछे पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान का बड़ा योगदान रहा। इस अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय और क्षेत्राधिकारी कुण्डा अमरनाथ गुप्ता ने की। वहीं, पूरी कार्रवाई थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तारी की टीम में उपनिरीक्षक राकेश सिंह भदौरिया की अहम भूमिका रही। जनता के सहयोग से पुलिस ने मंदिर परिसर में सक्रिय चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि भक्ति धाम मनगढ़ में धार्मिक अवसरों और रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसी भीड़ का फायदा उठाकर बाहर से आए चोर सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से श्रद्धालुओं में राहत की भावना है और लोगों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है।
पकड़ी गई महिलाओं के बारे में पुलिस ने विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये संगठित रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी चोरी की वारदात देख पुलिस का साथ दिया और आरोपितों को पकड़वाने में मदद की।
इस पूरे मामले से साफ है कि मंदिर और धार्मिक स्थलों पर भीड़भाड़ के समय चोर सक्रिय रहते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को भी सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
कुण्डा पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल चोरी की घटना का खुलासा किया, बल्कि अपराधियों को जेल की राह दिखाकर श्रद्धालुओं में विश्वास भी कायम किया है।