Physical Address

Rubaru India \ JK Advertising, Kachehri Road, Bela PratapgarhPratapgarh-Uttar Pradesh 230001

दो दिन पहले महुआर में युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले व डकैती की योजना बना रहे 4 बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार युवक की हत्या की वजह सुन रह जायेगे दंग

डकैती की योजना बना रहे 4 बदमाशो को पकड़ा,एक लाख रूपये 5 मोबाइल,असलहे व कारतूस भी बरामद,पूछताछ में कई घटनाओं का हुआ खुलासा,17 मई को महुआर में तनवीर की हत्या को कबूला,गुफरान के साथ मिलकर की थी हत्या,मृतक की मंगेतर से लुटेरे से होती थी बातचीत, 24 अप्रैल को सरिया व्यापारी से की थी लाखों की लूट,14 अप्रैल को मेडिकल व्यवसाई को मारी थी गोली,गैंग लीडर गुफरान मौके से हुआ फरार,नगर कोतवाली व स्वाट टीम ने बदमाशो को किशुनदासपुर से पकड़ा,

विभिन्न लूट व हत्या की घटना का अनावरण/ अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के कुल 01 लाख 05 हजार रूपये नगद व 02 मोबाइल फोन, जामातलाशी से 03 मोबाइल फोन तथा 02 अवैध शस्त्र/कारतूस बरामद (थाना कोतवाली नगर)

दिनांक 15.05.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुआर के कब्रिस्तान के पास आरोपीगण द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने सम्बन्धी प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-282/23 धारा 302 भादवि0 बनाम 03 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण/अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू टीमें गठित कर सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में कल दिनांक 17.05.2023 की रात्रि में प्र0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर मय हमराह व थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री राधेश्याम थाना दिलीपपुर मय हमराह तथा स्वॉट टीम,प्रतापगढ़ प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह का0 सत्यम यादव,का0 श्रीराम सिंह,का0 जागीर द्वारा मुखबिर की इस सूचना पर कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किशुनदासपुर बाग में कुछ व्यक्ति डकैती जैसी बडी घटना को अन्जाम देने के फिराक में इकत्रित हुये है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 01 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला। अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न लूट के मुकदमों से सम्बन्धित कुल 01 लाख 05 हजार रूपये नगद व लूट के 02 मोबाइल फोन,जामातलाशी से 03 मोबाइल फोन, 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। मु0अ0स0 282/2023 में धारा 34 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि हम लोगों का एक सक्रिय गिरोह है,जो व्यक्ति भाग निकला है उसका नाम गुफरान पुत्र रिजवान नि0 ग्राम पुरनपुर पटखान पृथ्वीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ गैंग लीडर है, एक सदस्य गुफरान जो कसेरूआ का रहने वाला है। हम लोग आपस में मिलकर लूट व डकैती जैसी घटनायें करके धन अर्जित कर आपस में बाँटते है व इसी से जीवन यापन करते है। आज हम लोग पेट्रोल पंप लूटने हेतु योजना बनाने के लिये बैठे थे। अभियुक्त अरबाज से बरामद पैसे व पिस्टल के विषय में पूछने पर बताया कि दिनांक 15.05.2023 को महुआर कब्रिस्तान के पास गुफरान पुत्र रिजवान ने मेरे व शोएब के साथ मिलकर सामान्य आशय से एक युवक को गोली मारकर हत्या किये थे क्योंकि मृतक की होने वाली पत्नी से मेरी काफी बातचीत थी, मृतक को गोली मारने के बाद गुफरान ने पिस्टल रखने को मुझे दिया था तथा दिनांक 24.04.2023 को मैं तथा गुफरान पुत्र रिजवान,मो0 शाहरूख मिलकर थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर उमरी मोड़ के पास से सरिया व्यापारी से 158000/-रूपये व 01 मोबाइल लूटे थे जिसमें अजमल नें रेकी किया था। बरामद रूपये में से 35000/-रूपये व 01 मोबाइल फोन (रेडमी) उसी से सम्बन्धित है तथा दिनांक 08/05/2023 को लीलापुर पुल के पास से एक सुनार को पिस्टल दिखाकर उसकी डिग्गी से कुछ सोने चाँदी के डिब्बे लूटे थे। दिनांक 14.04.2023 को भारत मेडिकल स्टोर पर पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से गोली चलाये थे जो बच गया। मो0 शाहरूख ने बताया कि दिनांक 08.05.2023 के लीलापुर की घटना का 15000/- रूपये मौजूद है शेष खर्च हो गये। इमरान ने बताया कि 12.04.2023 को जनपद सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत केवीएच पेट्रोलियम के पास से हम लोग व कसेरूआ का रहने वाला गुफरान के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 50000/- रूपये व मोबाइल लूटे थे उसी के 10000/- रूपये व मोबाइल है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- शोएब खान पुत्र जैनुलब्दीन उर्फ जैनुलहक निवासी ग्राम मुहआर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
2- अरबाज पुत्र मुखतार निवासी चालाकपुर बादफरोसान थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
3- इमरान खान उर्फ भाला पुत्र खलीलउल्ला निवासी ग्राम गोपालपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
4- मो0 शाहरूख पुत्र मो0 नसीम निवासी ग्राम शिवसत थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़

पंजीकृत अभियोगों का विवरण-
1- मु0अ0स0 285/2023 धारा 399,402,411 भादवि0 बनाम शोएब खान,अरबाज,इमरान,मो0 शाहरूख व गुफरान उपरोक्त ।
2- मु0अ0स0 286/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 शाहरूख ।

बरामदगी- विभिन्न लूट के मुकदमों से सम्बन्धित कुल 01 लाख 05 हजार रूपये नगद व लूट के 02 मोबाइल फोन,जामातलाशी से 03 मोबाइल फोन, 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

घटनाओं का अनावरण-
1- दिनांक 15.05.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुआर में एक युवक को गोली मारकर हत्या की घटना का अनावरण।
2- दिनांक 24.04.2023 को थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर उमरी मोड़ के पास सरिया व्यापारी से 01 लाख 58 हजार रूपये व 01 मोबाइल लूट की घटना का अनावरण ।
3- दिनांक 08.05.2023 को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत लीलापुर पुल से एक सुनार को पिस्टल दिखाकर सोने चाँदी के डिब्बे लूट की घटना का अनावरण ।
4- दिनांक 14.04.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत भारत मेडिकल स्टोर पर गोली चलने की घटना का अनावरण ।
5- दिनांक 12.04.2023 को जनपद सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत केवीएच पेट्रोलियम से एक व्यक्ति से 50 हजार रूपये व 01 मोबाइल लूट की घटना का अनावरण ।

पुलिस टीम- प्र0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर मय हमराह व थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री राधेश्याम थाना दिलीपपुर मय हमराह तथा स्वॉट टीम, प्रतापगढ़ प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह का0 सत्यम यादव,का0 श्रीराम सिंह,का0 जागीर ।

Facebook Comments
समाचार साझा करें
Rustam Ali
Rustam Ali

Editor - in - Chief

Articles: 3619