यूपी के प्रतापगढ जिले का एक युवक मोबाइल पर गेम खेलकर करोड़पति बन गया है. बताया जा रहा है कि युवक ने Dream 11 नाम के ऐप पर क्रिकेट गेम खेलकर एक करोड़ जीते हैं।इसके बाद से युवक का परिवार बेहद खुश है। युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है।
रानीगंज नगर पंचायत निवासी एक युवक ड्रीम 11 में जीता एक करोड़ क्षेत्र में खुशी बधाई देने क्षेत्र के लोग पहुंच रहे घर युवक से बात नही हो पाई उसके दोस्त वकार अहमद ने जानकारी दी उसके वार्ड के सभासद नदीम अहमद ने भी इसकी पुष्ट की है।
जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के सवैया निवासी इंजमाम हक 21 पुत्र मुस्तफा जो BA का छात्र है। इसके पिता मुंबई में रह कर टैक्सी चलाते थे गांव में अपने परिजनों के साथ युवक रहता है। कुछ दिनो से वह dream 11 एप्प में टीम बना के क्रिकेट गेम खेल रहा था
प्रतापगढ। जनपद के रानीगंज थाना व नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 सवैया निवासी मुस्तफा अहमद का पुत्र इंजमाम अहमद (21 ) ने आईपीएल 2023 के 17 मई को पंजाब किंग vs दिल्ली कैप्टल के बीच हुए मुकाबले में ऑनलाइन एप्प में 49 रुपए की टीम बना के क्रिकेट गेम खेल रहा था कई बार 49 रुपए भी गवाए लेकिन आए दिन आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम बना के गेम खेलता रहता था। 17 मई को हुए पंजाब किंग vs दिल्ली कैप्टल मैच में भी ₹49 टीम बना के गेम खेल रहा था और 1 करोड़ जीत गया ये खबर आग की तरह गांव में फेल गई तो क्षेत्र के लोग उसके घर पहुंचने लगे।
जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के सवैया निवासी इंजमाम हक 21 पुत्र मुस्तफा जो BA का छात्र है। इसके पिता मुंबई में रह कर टैक्सी चलाते थे गांव में अपने परिजनों के साथ युवक रहता है। कुछ दिनो से वह dream 11 एप्प में टीम बना के क्रिकेट गेम खेल रहा था