फतनपुर में अधिवक्ता के 14 वर्षीय बेटे का अपहरण, परिजनों में दहशत

प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील के अमरई गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय का 14 वर्षीय बेटा प्रिंस पांडेय सोमवार सुबह अचानक लापता हो गया। देर शाम एक संदिग्ध फोन कॉल ने पूरे परिवार की चिंता और बढ़ा दी, जिससे अपहरण की आशंका गहरा गई है। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

सुबह शौच के लिए गया, फिर नहीं लौटा

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7 बजे प्रिंस पांडेय रोजाना की तरह शौच के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिवार और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। दिन भर की खोजबीन के बावजूद प्रिंस का कोई सुराग नहीं लगा।

संदिग्ध कॉल से बढ़ी चिंता

शाम होते-होते परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई। इसी बीच अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल पर दूसरी ओर से आवाज आई –
“मैं प्रिंस बोल रहा हूं।”

इसके बाद कॉल अचानक कट गया और फोन स्विच ऑफ हो गया। इस कॉल ने मामले को और रहस्यमय बना दिया। परिवार का कहना है कि फोन कॉल के बाद अपहरण की आशंका और गहरी हो गई है।

पुलिस में शिकायत, मुकदमा दर्ज

घटना के बाद परिजनों ने देर रात पुलिस से संपर्क किया। फतेहपुर थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीम गांव और आसपास के इलाकों में लगातार जांच कर रही है।

ग्रामीणों में दहशत, परिजन सदमे में

घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल है। लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। परिजन बेटे की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं और उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने कहा, “हमें अपने बेटे की सुरक्षा की चिंता सता रही है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द उसे सकुशल ढूंढ निकालेगी।”

पुलिस की जांच तेज, कई कोणों पर पड़ताल

थानाध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्ध नंबर के मालिक की पहचान की जा रही है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है।

अपहरण के पीछे फिरौती या रंजिश?

हालांकि अब तक परिजनों को किसी प्रकार की फिरौती की मांग नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि मामला या तो आपसी रंजिश या फिरौती से जुड़ा हो सकता है। जांच में हर संभावना पर विचार किया जा रहा है।

अपील – अफवाहों से बचें

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बच्चे को सुरक्षित खोजने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Facebook Comments