प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज नगर पंचायत के उप डाकघर में शुक्रवार को आधार कार्ड और केवाईसी बनवाने आए सैकड़ों लोग पूरे दिन परेशान दिखे। सुबह से ही लंबी लाइन में खड़े लोग जब दोपहर तक कामकाज शुरू न होने से निराश लौटे, तो उनमें गुस्सा साफ झलकने लगा। वजह थी – उप डाकघर में सुबह से बिजली गुल रहना और बैकअप की सुविधा होने के बावजूद मशीनें न चलना।

लोगों ने बताया कि रोज़ाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही आधार कार्ड का काम होता है। ऐसे में बिजली न रहने पर पूरा दिन व्यर्थ चला जाता है और उन्हें बार-बार डाकघर के चक्कर काटने पड़ते हैं।

खेमईपुर से आए अल्फ़ाज़ कुरैशी ने कहा, “मैं सुबह से लाइन में खड़ा हूं। नाश्ता तक नहीं किया। लेकिन जिम्मेदार लोग सिर्फ बहाने बना रहे हैं। आखिर बैकअप की व्यवस्था किसलिए है, जब जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग ही नहीं हो रहा।”

बरहदा निवासी सचिन ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “हम मजदूरी करके पेट पालते हैं। हर बार काम छोड़कर यहां आना पड़ता है, और खाली हाथ लौटना पड़ता है। यह सरासर जनता के साथ खिलवाड़ है।”

तुलसीपुर से आए शिवांश मिश्र ने बताया, “आधार कार्ड जैसी जरूरी सुविधा बिजली गुल होने पर ठप हो जाना बेहद शर्मनाक है। अब बच्चों का एडमिशन और बैंक काम सब लटक गया है।”

नसीरपुर से पहुंचे नीतेश ने कहा, “हमारी एक-एक फॉर्म जमा करने की तारीख निकल जाती है। डाकघर के कर्मचारी लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।”

गोलिया से आए कविश और अफ़िया ने संयुक्त रूप से कहा, “आज ही हमें जरूरी काम था। हम दोनों सुबह-सुबह आए थे, लेकिन यहां तो ताले जैसी स्थिति है। मशीनें बंद पड़ी हैं और जिम्मेदार लोग चुपचाप बैठे हैं।”

लोगों ने आरोप लगाया कि डाकघर में पावर बैकअप की सुविधा होते हुए भी उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी पूरे दिन चुप्पी साधे रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। आम जनता को आधार कार्ड जैसी बुनियादी सुविधा के लिए रोज़ाना इस तरह परेशान होना पड़ना प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।

Facebook Comments