बड़ी खबर प्रतापगढ़ से आ रही है जहां पर एक सनसनी खेज खबर सामने आई है खबर पाते ही एसपी ने बड़ा एक्शन लिया जानकारी मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी दीप नारायण को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही साथ उनके ऊपर विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं
प्रतापगढ़-थाने में युवक ने हथियार से अपना गला काटा, पुलिस ने शिवम को रायबरेली में भर्ती कराया गंभीर हालत में दीपक का इलाज जारी
चोरी के आरोप में कई दिन से बैठाए थी पुलिस, SP ने थानाध्यक्ष दीप नारायण को किया सस्पेंड, मानिकपुर थाना में युवक ने काट लिया था गला
इससे पहले भी थाना प्रभारी लालगंज प्रदीप कुमार को एसपी ने किया था लाइन हाजिर इसी तरीके से लापरवाही और शिथिलता रखने के मामले लालगंज इंस्पेक्टर को किया था लाइन हाजिर
आज थाना मानिकपुर की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है पुलिस टीम ने जहां चोरी के आरोप में एक युवक को कई दिन से बैठा रखा था जिसे आज अपना गला काट लिया
आनन फानन में मानिकपुर पुलिस उसे रायबरेली लेकर पहुंची है जहां उसका इलाज जारी है घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल एसपी प्रतापगढ़ में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है और आगे की कार्रवाई प्रचलित कर देंगे और अन्य पुलिस कर्मियों की इसमें अगर शामिल होंगे तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी








