प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा फतेपुर देवकी स्थित विद्यामंदिर स्कूल के पास हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घायलों में देल्हूपुर थाना में तैनात दीवान हरिकेश (30 वर्ष) भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे दीवान हरिकेश रानीगंज से बादशाहपुर की ओर अपनी बाइक से जा रहे थे। उसी समय सामने से गाजीबाग की दिशा से सोनू अपनी पत्नी छोटी राधा के साथ बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन फतेपुर देवकी विद्यामंदिर स्कूल के पास पहुंचे, अचानक आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। उसी मार्ग से गुजर रहे ट्रामा सेंटर प्रतापगढ़ के डॉक्टर सुनील पाल ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत एम्बुलेंस की मदद से घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायलों में सोनू और उसकी पत्नी छोटी राधा बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों इन दिनों गाजीबाग के पास एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया और दुर्गागंज चौकी प्रभारी अमित सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों बाइकों की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। घटनास्थल से बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।






