Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

बहन के घर आए युवक सोते समय छप्पर में लगी आग से झुलसा गम्भीर हालत में एसआरएन प्रयागराज रेफर

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। लीलापुर थाने क्षेत्र के पूरा रायजू निवासी मंगल सिंह 40 जो मूलरूप से हाथीगांवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। छह माह पहले उसके बहनोई की मौत के बाद वह अपनी बहन के घर रहने के लिए आ गया। सोमवार की रात वह उसकी बहन के घर के बाहर बने छप्पर में सो रहा था। रात के समय अचानक से किसी कारणों से छप्पर में आग लग गई।और आग से छप्पर जल कर राख हो गई जिससे वह भी झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के बाद अधेड़ को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

Facebook Comments