Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

बाजार में दो गुटों में मारपीट एक युवक को रॉड मार कर किया घायल बचाने गए अन्य लोगो को भी मारपीट कर किया जख्मी

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोल्लापुर बाजार में सोमवार देर शाम को दो युवाओं के दो गुटों में मारपीट हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के भुइदाहा एयरपोर्ट निवासी सद्दाम हुसैन पर कुछ लोगों ने रॉड और डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आस पास मौजूद लोगो में से बीच-बचाव करने आए इकरार अहमद व महताब खान को भी भी मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया गया। मारपीट के दौरान महताब घायल हो कर मौके पर ही बेहोश हो कर गिर गया।इस मामले में सद्दाम हुसैन ने नगर कोतवाल क्षैत्र के गौरियां नसीरपुर निवासी लुकमान, अल्ताफ, आफताब, गुड्डू को नामजद करते हुए दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जॉच में जुटी।

Facebook Comments