प्रतापगढ़। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में रविवार सुबह विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश मिश्रा उर्फ गोलू (20 वर्ष), पुत्र अशोक कुमार मिश्रा, निवासी रघवापुर, राजापुर ग्रामसभा, थाना रानीगंज के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, युवक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे मौत को संदिग्ध माना जा रहा है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि चंद्रप्रकाश की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया है। परिजनों ने भी साजिशन हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि चंद्रप्रकाश शनिवार रात गांव से एक बारात में शामिल होने गए थे, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
सुबह शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। परिजनों का कहना है कि चंद्रप्रकाश का किसी से कोई विवाद नहीं था, ऐसे में उनकी अचानक मौत कई सवाल खड़े करती है।
सूचना मिलते ही देल्हूपुर थाने से उपनिरीक्षक (सी) ध्रुव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन, बीती रात की गतिविधियों और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे।
घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इसे एक बड़ी वारदात के रूप में देख रहे हैं।




