Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

देवकी विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चो ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मोहा मन मुख्या अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा रहे

प्रतापगढ़। रानीगंज क्षेत्र के फतेहपुर चिरकुट्टी रानीगंज में स्थिति देवकी विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ

जिसमें स्वागत गीत, लोकगीत, रिकार्डिग डॉन्स, देश भक्ति गीत सहित एकांकी प्रस्तुत किया, जिसमें समाज पर एक ज्वलंत मुद्दा की समस्या को लेकर दहेज प्रथा पर आधारित एकांकी एवं बार्डर पर तैनात जवान की सहादत में एकांकी छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।वही कक्षा एक को आधा दर्जन छात्राओं ने यही उमर है कर ले मस्ती के गाने पर आश्री दुबे ,माही,रोशनी,जैनब,हर्षिता,ने डांस कर वहां पर मौजूद लोगो के तालियां बजा कर हौसला बढ़ाया अन्य संस्कृति कार्यक्रम भी हुए

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारती जनता पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो शिवाकांत ओझा ने स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्य अध्यापक छात्रा को बधाई दी आने वाले समय में और बेहतर स्कूल चलाने के लिए शासन स्तर से मदद का आश्वासन दिया

अतिथि ने पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर भारत देश को महान राष्ट्र बनाना चाहते हो तो सब से पहले जाति धर्म से उठ कर सब को बराबरी का सम्मान मिले

उन्होंने ने धार्मिक किताब का हवाला देते हुए कहा जन्म से सब सुद्र पैदा होते है जो भी जन्म लेना है वो शुद्र ही पैदा होता यहां अलग अलग जाति में बांटे जाते है कोई क्षत्रिय ब्राह्मण वैश्य शूद्र में बट जाते है।

हमारा देश पूरे 12 सौ साल तक गुलाम रहा उसका कारण यही था की हम सब जाति धर्म में बटे थे जिसका फायदा उठा का हमे दुश्मन गुलाम बनाए रखे ।

हमारे देश के सब से महान राष्ट्रपति मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आज़ाद एक गरीब परिवार के थे जो पेपर बेच कर पढ़ाई किए थे

वही स्कूल में आए हुए अभिभावकों से पूर्व मंत्री ने कहा आप सब अपने बच्चे को 24 घंटे में सिर्फ 10 मिनट का समय अगर देगे तो वह बहुत आगे निकल जायेगा जिससे आप का आप के गांव जिला सहित देश का नेम रोशन करेगा।

इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य अध्यापक, प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के तहसील रानीगंज के अध्यक्ष रविंद्र धर दुबे,राकेश पांडेय, धर्मेंद्र मिश्र,सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा अभिभावक रहे।

Facebook Comments