प्रतापगढ़। मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत के मिरगढ़वा मोहल्ले में रविवार की शाम जमीन संबंधी पुरानी रंजिश के चलते एक लोहा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। रेताही गांव स्थित अपने खेत में समतलीकरण कार्य की निगरानी कर रहे लोहा व्यापारी प्रभाकर जायसवाल पर उनके ही परिवार के कुछ सदस्यों ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर की शाम प्रभाकर जायसवाल अपने खेत पर चल रहे समतलीकरण कार्य को देखने पहुंचे थे। तभी परिवार के ही भास्कर जायसवाल, अक्षत जायसवाल और उनके साथ आए एक अज्ञात व्यक्ति ने मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर प्रभाकर पर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। हमला इतना अचानक और तेज था कि व्यापारी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने गंभीर रूप से घायल प्रभाकर को तत्काल सीएचसी मानिकपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, प्रभाकर के सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर में प्रभाकर जायसवाल ने साफ कहा कि जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, और इसी रंजिश में इस हमला किया गया।

इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर भास्कर जायसवाल, अक्षत जायसवाल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला तथा धमकी देने सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार में जमीन को लेकर कई दिनों से तनाव बना हुआ था, जिसकी सूचना भी पहले पुलिस तक पहुंची थी, लेकिन समझौते की कोशिश नाकाम होने से विवाद बढ़ता चला गया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Facebook Comments