नरायनपुर कला प्रकरण—अवैध निर्माण रोकने पर वादी पक्ष पर बरसी थी लाठियाँ, पिता गंभीर

प्रतापगढ़। थाना फतनपुर क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर कला में अवैध निर्माण को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामला खोल दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  दीपक भूकर के निर्देशन में गुरुवार सुबह कनेवरा जाने वाली मुख्य सड़क के पास दबिश देकर आरोपी जयशंकर सोनी एवं प्रदीप कुमार सोनी को हिरासत में लिया गया।

20 नवंबर की शाम मचा था हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को ग्राम नरायनपुर कला में सड़क की सीमा के भीतर किए जा रहे अवैध निर्माण की सूचना पर वादी पक्ष ने आपत्ति जताई। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर श्याम सुंदर सोनी अपने सहयोगियों—जयशंकर, विजयशंकर, प्रदीप कुमार तथा दो अज्ञात महिलाओं के साथ वादी पक्ष पर टूट पड़ा। आरोपियों ने लाठी, डंडा और सरिये से ताबड़तोड़ हमला किया, जिसमें वादी के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुत्री व पुत्र को भी चोटें आईं।

हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में मुख्य साजिशकर्ता गांव का निवासी अजय सिंह पुत्र गुलाब सिंह बताया गया। घटना को लेकर फतनपुर पुलिस ने पाँच नामजद तथा दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध धारा  बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस की सक्रियता से चढ़े हत्थे
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उ0नि0 राहुल कुमार व पुलिस टीम ने लगातार दबिश दी। तलाश के दौरान दोनों वांछित अभियुक्तों को कनेवरा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में सामने आई घटना की पुष्टि
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि निर्माण कार्य को लेकर वादी पक्ष उनसे लगातार विवाद कर रहा था। घटना वाले दिन भी रोक-टोक किए जाने पर विवाद बढ़ा और आक्रोश में उन्होंने वादी परिवार पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वादी के पिता का उपचार एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में जारी है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Facebook Comments