प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया ने थाना क्षेत्र के लच्छीपुर के रहने वाले संजय प्रजापित उर्फ लालता प्रसाद पुत्र स्व0भागीरथी प्रजापति निवासी लच्छीपुर को रेलवे फाटक एक पहले मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया उसके ऊपर 6 साल पहले कोरोना काल के पहले रानीगंज थाना में मारपीट धमकी देना हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था पुलिस उसके गिरफ्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन वह छिप कर ठिकाना बदल कर रह रहा था। जेठवारा थाना क्षेत्र से भी एक हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार का रहल भेज दिया देखे पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में क्या कुछ कहा है

प्रेस नोट दि0-02.04.2025
थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

➡️थाना रानीगंज पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास, गाली-गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

➡️थाना रानीगंज पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लच्छीपुर से पहले टर्निंग से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमुनीपुरी निवासी वादी के परिजनों को आरोपीगण द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डा से मारपीट कर घायल करने, गाली गलौज व धमकी देने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 258 / 2019 धारा 147/148/307/323/325/504/506 भादवि बनाम 05 नामजद व 02 अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक श्री आदित्य सिंह के नेतृत्व में थाना रानीगंज के उ0नि0 राकेश चौरसिया मय हमराह का0 विकास बाबू, का0 सलोने कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 258 / 2019 धारा 147/148/307/323/325/504/506 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त संजय प्रजापति उर्फ लालता प्रसाद पुत्र स्व0 भागीरथी प्रजापति निवासी ग्राम लच्छीपुर (पाण्डेय का पुरवा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के ग्राम लच्छीपुर से पहले टर्निंग से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. संजय प्रजापति उर्फ लालता प्रसाद पुत्र स्व0 भागीरथी प्रजापति निवासी ग्राम लच्छीपुर (पाण्डेय का पुरवा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 राकेश चौरसिया मय हमराह का0 विकास बाबू, का0 सलोने कुमार थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।


प्रेस नोट दिनांक 02.04.2025
थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़

➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी,

➡️ हत्या का प्रयास, गाली गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

➡️थाना जेठवारा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता को ग्राम कटैया थानाक्षेत्र लीलापुर से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुटिलिया साड़देई में आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर वादिनी के साथ गाली-गलौज, धमकी व लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला करने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 15.03.2025 को थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 40/ 25 धारा 115(2), 352, 351(3), 109, 333, 110 बीएनएस बनाम 03 नामजद व 03 अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी जेठवारा श्री धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 बंशीधर राय मय हमराह का0 जयप्रकाश, का0 मनोज यादव व म0का0 रेखा द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना जेठवारा में पंजीकृत मु0अ0सं0 40/ 25 धारा 115(2), 352, 351(3), 109, 333 बीएनएस में वांछित 01 अभियुक्ता को ग्राम कटैया थानाक्षेत्र लीलापुर से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
01 अभियुक्ता ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 बंशीधर राय मय हमराह का0 जयप्रकाश, का0 मनोज यादव व म0का0 रेखा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments