प्रतापगढ़ जनपद में पिछले एक सप्ताह से लगातार सनसनीखेज घटनाओं की कड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते पांच दिनों से कभी रानीगंज, कभी सांगीपुर, तो कभी कोतवाली देहात और अंतू थाना क्षेत्रों में मिल रहे शवों ने जिले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इसी क्रम में आज एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
रानीगंज थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ गांव में बुधवार को एक महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतका की पहचान तौहीद की पत्नी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध माना जा रहा है। मृतका के मायके वालों ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं और ससुरालीजनों पर उत्पीड़न व हत्या की आशंका व्यक्त की है। घटना के बाद से महिला के ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं, जिसके चलते महिला के मायके वालों ने भी ससुरलीजनो पर गम्भीर आरोप लगा रहे हैं। मौके पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है।
सबसे दिल दहलाने वाली बात यह है कि मृतका अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गई है। मासूम बच्चों के सर से मां का साया उठ जाने से माहौल और भी भावुक हो गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है जबकि मायके पक्ष के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधीकारियों के अनुसार, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और फरार ससुरालीजनों की तलाश जारी है। रानीगंज समेत भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अवांछित स्थिति न उत्पन्न हो।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और पुलिस संदिग्ध मामलों पर विशेष नजर बनाए हुए है।लोगों से भी अपील की जा रही किसी भी तरह की कोई अफवाह न फैलाई जाए वही लोगों को तेज तर्रार रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी पर पूरा भरोसा है कि मामले का खुलासा सही ढंग से कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजेगा जैसे अब तक अन्य मामलों में सही आरोपियों को भेजे है







