लूडो खेलने के दौरान थूक का छींटा पड़ने पर मारपीट-फायरिंग, तनाव
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियारी गांव के बाग में लूडो खेल रहे युवक के थूक का छींटा करीब खड़े युवक पर पड़ने से विवाद हो गया।धीरे धीरे विवाद बढ़ा तो उनके बीच मारपीट हो गई के साथ ही फायरिंग से वहां पर अफरा तफ़री मच गई। दोनों पक्ष से लोगों के सूचना मिलते ही जमा होने लगे विवाद बढ़ता देख किसी ने इसकी की सूचना को दे दी पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया।
रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियारी गांव निवासी नौशाद सोमवार की शाम को गांव के बाग में सड़क किनारे बच्चों के साथ लूडो खेल रहा था। इसी बीच
जरियारी गांव निवासी अभिषेक यादव उधर से जाते समय रुककर लूडो देखने लगा। आरोप है कि इस दौरान नौशाद के थूकने से अभिषेक के ऊपर थूक के छींटे पड़ गए। इससे अभिषेक नाराज हो गई गाली गलौज करने लगा मना करने पर नौशाद की मारपीट करने लगा।
मारपीट की जानकारी होने पर दोनों पक्ष लोग जुटे और हवाई फायरिंग भी की गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही जामताली चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। सूत्रों की माने तो आरपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया अन्य विधिक कार्यवाही कर रही